November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

सड़क से कोर्ट तक छोड़ेंगे नहीं धीरेंद्र शास्त्री! राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों तक पहुंची कलचुरी समाज की आवाज; यूपी और पटना में तेज आंदोलन की सुगबुगाहट

जयपुर/भोपाल/इंदौर/पटना/लखनऊ।
भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के लिए घोर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री की अब खैर नहीं। सहस्रबाहु अर्जुन के वंशजों ने बीड़ा उठा लिया है कि तमाम राजनीतिक प्रश्रय के बावजूद इस तथाकथित संत पर कानूनी शिकंजा कस कर ही दम लेंगे। मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो कलचुरी समाज ने सोमवार को अपनी आवाज राज्य सरकारों तक पहुंचा दी है, रही बात उत्तर प्रदेश की तो वहां निकाय चुनाव की मतगणना यानी 13 मई के बाद आंदोलन हो सकता हैं। बिहार की राजधानी पटना में धीरंद्र शास्त्री के आगामी कार्यक्रम को लेकर कलचुरी समाज के तीखे प्रतिरोध की सुगबुगाहट है। खास बात यह है कि समाज इस मामले को अदालत में जाने और मजबूत पैरवी की तैयारी में भी जुटा है। 
भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया अल्टीमेटम
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चल रहे आंदोलन में सोमवार का दिन काफी अहम रहा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलचुरी कलार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला और उन्हें धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा। ज्ञापन के साथ उस वीडियो की सीडी भी दी जिसमें धीरेंद्र शास्त्री भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के प्रति घोर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई-सुनाई दे रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विंग कमांडर विनोद राय ने गृहमंत्री को स्पष्ट अल्टीमेटम दे दिया कि धीरेंद्र शास्त्री पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो समाजजन उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो सकते हैं और ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की हानि के लिए सरकार स्वयं और धीरेंद्र शास्त्री ही जवाबदेह होंगे। नरोत्तम मिश्रा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।  प्रतिनिधिमंडल में राजाराम शिवहरे, एलएन मालवीय, पीडी गुप्ता, शंकरलाल राय, कौशल राय, सुधाकर राउत, विनोद सूर्यवंशी, महिला सशक्तीकरण से गंगाभोज, संगीत चौरागड़े, ललिता चौरीवार, माया चौरीवार सहित कलचुरी महासभा कलार समाज भोपाल, वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज भोपाल, मित्र मंडल कलार समाज भोपाल, हैहय कलचुरी भगवान सहस्रबाहु मंदिर समिति भोपाल आदि संगठनों के पदाधिकारी सहित कलार कलचुरी समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। 
इंदौर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन; सुप्रीम कोर्ट का फैसला बनेगा आधार
इंदौर में अखिल भारतीय  जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल के नेतृत्व में हैहयवंशियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा और सहस्रबाहु अर्जुन का अपमान करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने बताया कि हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले की प्रति उन्हें कल ही प्राप्त हुई है जिसमें नफरत फैलाने वाले बयान देने पर आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस के इस निर्णय के आलोक में समाज जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
गहलोत से सामने धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर समेत पांच बड़ी मांगें रखीं
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैहयवंशी कलाल महासभा जयपुर राजस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने उनके निवास पर पहुंचा। हालांकि गहलोत की तबियत ठीक नहीं होने के कारण उनकी सचिव आईएएस अधिकारी आरती डोगरा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निम्न 5 मांगों को शामिल किया गयाः-

  1. सर्वोपरि मांग धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की थी। समाज ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हमारे आराध्य देव पर अशोभनीय टिप्पणी की है जिसके लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
  2.  सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। सहस्रबाहु जन्मोत्सव दीपावली के सातवें दिन मनाया जाता है। 
  3.  कलाल समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए अन्य समाजों की तरह ही बोर्ड का गठन किया जाए। (ऐसा ही बोर्ड बनाने की मांग मध्य प्रदेश में भी की जा रही है।)
  4.  राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा को जयपुर में कलाल समाज की बालिकाओं के लिए  छात्रावास के निर्माण के लिए रियायती दर पर भूखंड आवंटित कराया जाए।
  5.  सूबे में  सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के संगठन, राजनीतिक नियुक्तियों और विधानसभा चुनाव में कलाल समाज के लोगों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

आईएएस अधिकारी आरती डोगरा ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों को ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में हैहय कलाल महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता, महासचिव उत्तम चंद चौधरी, उपाध्यक्ष कमल किशोर जायसवाल, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के सचिव डा. अरविंद जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ओबीसी राजपाल सिंह जायसवाल, राज्य सरकार के वरिष्ठजन कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती माया सुवालका, पत्रकार अशोक गुप्ता, जायसवाल सेवा समिति के गोविंद नारायण जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल और कोटा से कलचुरी समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता और विनोद पारेता समेत सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
..अंत में यूपी और पटना की बात
इस बीच लखनऊ में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के संरक्षक अजय कुमार जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की वजह धारा 144 लागू है और ऐसे में समाज का प्रतिरोध अभी सोशल मीडिया और छिटपुट ज्ञापन तक सीमित है। उम्मीद है कि 13 मई को मतगणना के बाद यह आंदोलन का रूप लेगा। हालांकि समाज के विभिन्न संगठन कोर्ट का रुख करने की तैयारी भी कर रहे हैं। वहीं बिहार की राजधानी पटना में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंभूशरण जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि राजधानी में धीरेंद्र शास्त्री के 13 मई से होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय समाज की बैठक में लिया गया था लेकिन अभी इसकी रूपरेखा सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पटना में कसेरा समाज ने बीते रोज धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था, जबकि अफसोस, कि पटना में कलवार समाज की संख्या कसेरा समाज के मुकाबले बहुत अधिक होने के बावजूद अभी तक कोई वैसा प्रदर्शन समाज ने नहीं किया है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video