November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री बने मधु बंगारप्पा; कैबिनेट में एकमात्र इडिगा नेता; बिल्लावा नेता बीके हरिप्रसाद को बाद में मिलेगा मौका

शिमोगा।
शिमोगा के सोरबा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक मधु बंगारप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में एक सीट मिली। आज (27 मई) को राजभवन में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। सूत्रों के अनुसार, उन्हें प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलना तय है। सोराबा निर्वाचन क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने वाले मधु बंगारप्पा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार और अपने भाई कुमार बंगारप्पा को 44,262 मतों के अंतर से हराया था। कर्नाटक में कलवार जाति के इडिगा वर्ग के मधु बंगारप्पा कर्नाटक कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विंग के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। 
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व ने पहले मंत्रिमंडल विस्तार में सामाजिक न्याय को केंद्र में रखा है और समाज के हर जाति वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है। कर्नाटक में कलवार जाति के बिल्लावा नेता एमएलसी बीके हरीप्रसाद को भी इस कैबिनेट में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना थी। अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें अगले मंत्रिमंडल विस्तार में यह जगह मिल सकती है। सरकार ने फिलहाल कलवार जाति के इडिगा नेता मधु बंगारप्पा को कैबिनेट में शामिल किया है। मधु बंगारप्पा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के छोटे पुत्र हैं जो फिल्मी दुनिया छोड़कर राजनीति में आए हैं। मधु ने प्रोड्यूसर के तौर पर ‘बलियप्पा बंगारप्पा’ जैसे सुपरहिट फिल्म बनाई। उन्हें कन्नड़ फिल्म ‘कल्लालारली होवगी’ के निर्माण के लिए राष्ट्रपति से पदक भी मिला है। कई फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद तीन फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम भी किया। 2013 में वह राजनीति में आए और जनता दल (यू) के टिकट पर सोराबा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। लेकिन 2018 में उनके भाई कुमार बंगारप्पा ने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और मधु बंगारप्पा को हरा दिया। मधु बंगारप्पा ने 2021 में जदयू छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नजदीकी मधु बंगारप्पा को पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया। बंगारप्पा कर्नाटक के कलवार जाति के वर्ग नामधारी इडिगा समाज से हैं लेकिन अपने क्षेत्र में स्वजातीय मतदाताओं के अलावा सभी धर्मों और जातियों का समर्थन इस परिवार को मिलता रहा है। यही वजह है कि सोरबा विधानसभा क्षेत्र इस परिवार का मजबूत गढ़ माना जाता है। 1967 से लेकर अब तक हुए 13 विधानसभा चुनावों में 12 बार यह सीट इसी परिवार के पार रही है। केवल 2008 में भाजपा एच. हलप्पा ने यह सीट इस परिवार से छीनी थी। मधु बंगारप्पा की पत्नी श्रीमती अनीता मधु बंगारप्पा यूं तो गृहणी हैं लेकिन इस बार पति के लिए चुनाव प्रचार में वह बहुत सक्रिय रहीं। 
इनके अलावा मधु बंगारप्पा को अपनी बहन गीता शिवराज कुमार का भी साथ मिला जिन्होंने मधु बंगारप्पा के साथ ही कांग्रेस ज्वाइन की थी और उनके लिए जमकर चुनाव प्रचार भी किया। बता दें कि गीता शिवकुमार कन्न्ड फिल्मों के सुपरस्टार रहे पुनीत राजकुमार के अभिनेता पुत्र शिवकुमार की पत्नी हैं। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video