आगरा।
शिवहरे समाज, आगरा के तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर को सूरसदन में होने वाले कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बीते रोज दाऊजी मंदिर में हुई। दाऊजी मंदिर कमेटी और राधाकृष्ण मंदिर कमेटी की संयुक्त बैठक में शिवहरेवाणी के संयोजन में होने वाले इस ‘बड़े’ आयोजन को लेकर उपस्थित समाजबंधुओं में विशेष उत्साह नजर आया। सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई बैठक में सभी ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए इसमें हर तरह से योगदान करने की इच्छा जाहिर की।
अधिकतम बायोडेटा जुटाने का लक्ष्य
दाऊजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन कराने के पीछे सबसे अहम उद्देश्य समाजबंधुओं को विवाहयोग्य युवक-युवतियों का एक व्यापक डेटा उपलब्ध कराना है, ताकि अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए योग्यतम प्रस्ताव तलाशने में सहूलियत हो सके। इसके लिए परिचय सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही विभिन्न जनपदों की यात्राएं कर स्वजातीय बंधुओं को इसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना होगा। विवाहयोग्य युवक-युवतियों को मंच से अपना परिचय स्वयं देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि कार्यक्रम के प्रचार हेतु होने वाली यात्राओं में वरिष्ठ समाजबंधु भी शिवहरेवाणी की टीम के साथ जाएंगे।
समाज के हर उपवर्ग के लिए खुला मंच होगा परिचय सम्मेलन
सोम साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन देशभर में फैले कलचुरी समाज के विभिन्न उपवर्गों के लिए एक खुला मंच है, चाहे वह शिवहरे हों या जायसवाल, राय चौकसे, गुलहरे, सुवालका, पारेता, मेवाड़ा, परनामी, पोरवाल, कर्णवाल, वालिया अथवा अहलुवालिया…सभी उपवर्गों के विवाहयोग्य बच्चे इस सम्मेलन में भाग ले सकते हैं, चाहें वह कहीं के भी रहने वाले हों। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में समाज का प्रतिनिधिमंडल इटावा, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर समेत कई जिलों का दौरा करेगा।
भागीदारी के इच्छुक समाजबंधु संपर्क करें, गठित होंगी कमेटियां
श्री राधाकृष्ण मंदिर के श्री अरविंद गुप्ता ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित करने का सुझाव दिया। इस पर सोम साहू ने बताया कि उन्हें इसके लिए सभी आयु वर्गों के 50 कर्मठ समाजबंधुओं की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि जो भी समाजबंधु इस आयोजन की व्यवस्थाओं मे भागीदारी ॉके इच्छुक हैं, तो किसी भी माध्यम से उन्हें अवगत करा सकते हैं। आगामी बैठक से पहले कम से कम 50 नामों को सूचीबद्ध कर लिया जाएगा जिन्हें कार्यक्रम की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
सभी जगह उपलब्ध कराए जाएंगे पंजीकरण फार्म
बैठक में तय हुआ कि परिचय सम्मेलन के लिए आगरा में जल्द ही पंजीकरण फार्म सभी जगह उपलब्ध करा दिए जाएं, दोनों मंदिरों पर बैनर लगाए जाने चाहिए। साथ ही शिवहरेवाणी के पोर्टल पर भी पीडीएफ फाइल पोस्ट कर दी जाए ताकि सुदूर जिलों में इच्छुक समाजबंधु इसे डाउनलोड कर पंजीकरण करा सकें। सोम साहू ने बताया कि तैयारियों को लेकर हुई प्रगति की जानकारी शिवहरेवाणी पोर्टल पर समाजबंधुओं को दी जाती रहेगी। बैठक में दाऊजी मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने आगरा में पूर्व में हुए परिचय सम्मेलनों से जुड़े अनुभवों कों साझा करते कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक का संचालन दाऊजी मंदिर समिति के सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट ने किया।
दाऊजी मंदिर कमेटी के ये सदस्य रहे मौजूद
बैठक में दाऊजी मंदिर कमेटी के संरक्षक श्री ब्रजमोहन गुप्ता (मोहन प्रिंटर्स), वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव श्री आशीष शिवहरे ‘लालाभाई’ (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री धर्मेश शिवहरे, श्री रवि गुप्ता (पीआर इंडस्ट्रीज), श्री मोतीलाल शिवहरे, श्री सुगम शिवहरे ‘लवली’, श्री सुशील गुप्ता (बबलू), श्री राजीव गुप्ता (ताजगंज), श्री मनोज शिवहरे उपस्थित रहे।
राधाकृष्ण मंदिर कमेटी के यह सदस्य रहे उपस्थित
वहीं राधाकृष्ण मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे ‘अस्सो’, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’, उपाध्यक्ष श्री ऋषिरंजन शिवहरे, सचिव श्री धीरज शिवहरे, वरिष्ठ सदस्य श्री संजय शिवहरे उपस्थित रहे।
Leave feedback about this