November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

झांसी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए रामेश्वर् राय एडवोकेट; रेलवे टीसी की नौकरी छोड़ बने थे वकील

झांसी।
झांसी के वरिष्ठ कर-अधिवक्ता श्री रामेश्वर राय एडवोकेट एक बार फिर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित है। उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र रावत के 33 मतों के मुकाबले सर्वाधिक 47 मत प्राप्त हुए। इससे पहले वह 2016 से 2018 तक टैक्स बार के अध्यक्ष रहे थे। उन्होंने टैक्स बार के सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ नए दायित्व का निर्वहन करेंगे।
एडवोकेट रामेश्वर राय वर्ष 1990 से झांसी में प्रेक्टिस कर रहे हैं। रामेश्वर राय का कहना है कि वह सेवा की भावना से वकालत में आए थे, और इसी भावना से नई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (एलएलबी) रामेश्वर राय बताते हैं कि उनका चयन उत्तर मध्य रेलवे में टीसी के पद पर हो गया था लेकिन उन्होंने नौकरी करने के बजाय वकालत करने को प्राथमिकता दी। इसके पीछे वजह बताते हैं कि उन्होंने कर अधिकारियों द्वारा अपने पिता स्व. श्री बच्चीलाल राय के उत्पीड़न को देखा था, जो गल्ला-दलहन कारोबारी थे। इस उत्पीड़न की वजह से उनके पिता को हृदयाघात हुआ था। रामेश्वर राय कहते हैं कि उन्होंने तभी कर-अधिवक्ता बनने का निर्णय कर लिया था ताकि व्यापारियों को उत्पीड़न से बचा सकें। श्री रामेश्वर राय एडवोकेट का नाम झांसी के नामी कर अधिवक्ताओं में शुमार है। वह टैक्स बार एसोसिएशन, झांकी के एक बार कनिष्ठ उपाध्यक्ष और दो बार सचिव भी रह चुके हैं। 
श्री रामेश्वर राय एडवोकेट सामाजिक कार्यों में भी वह बहुत सक्रिय रहते हैं। वह ‘अखिल भारतीय समवर्गीय जायसवाल महासभा’ के आजीवन सदस्य हैं। ‘स्व. श्रीमती किलेरा फ्रांसिस मैमोरियल ब्लाइंड, हैंडीकैप्ट, विधवा एवं वृद्धावस्था वेलफेयर सोसायटी’ के अध्यक्ष हैं। साथ ही ‘लाइंस क्लब संकल्प, झांसी’ के दो बार सचिव और दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल मे उन्होंने हर साल लाइंस क्लब के बैनर पर निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों के मोतियोबिंद ऑपरेशन कराए। हर साल मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किए, निःशुल्क उपचार व दवाएं वितरित कीं। आप लाइंस क्लब के जोन चेयरमैन, रीजन चेयरमैन, मंडल पीआरओ, मल्टीपल पीआओ के पदों पर भी रहे। इंटरनेशनल संस्था ‘एलाइंस क्लब मंडल 164’ के विगत 4 वर्षों से गवर्नर हैं। वह ‘सामाजिक परिवर्तन मंच झांसी’ के 10 वर्षों से महासचिव हैं। एडवोकेट रामेश्वर राय ‘जिला नेत्र सुरक्षा समिति- रानी लक्ष्मीबाई स्मारक नेत्र चिकित्सालय झांसी’ के आजीवन सदस्य और वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। 
श्री रामेश्वर राय एडवोकेट की धर्मपत्नी श्रीमती ममता राय कलचुरी महिला सभा झांसी की अध्यक्ष रही हैं। वह भारतीय कलचुरी जायसवाल महासभा महिला समिति उत्तर प्रदेश (पंजीकृत) की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी हैं। वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों के माध्यम से सामाजिक कार्य कर रही हैं। उनकी पुत्री सुश्री शिवांगी राय और दोनों पुत्र शिवम राय एवं सार्थक राय अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पुत्र सार्थक राय पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए मुंबई के प्रतिष्ठित ‘रिजवी लॉ कालेज’ से एलएलबी कर रहे हैं। खास बात यह है कि सार्थक राय को कालेज का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। श्री रामेश्वर राय के छोटे भाई श्री रालिगराम राय झांसी में समाजसेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video