August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

समाज की आवाज’ बनी कलचुरि समाज सेनासमाज की आवाज’ बनी कलचुरि समाज सेना

by Som Sahu August 08, 2017  जानकारियां 440

  • प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल राय को कलचुरि भूषण, और जिलाध्यक्ष श्री संजय चौकसे को स्व. सरोज देवी चौधरी सम्मान, बहुविध प्रतिभा के वैभव जायसवाल को कलचुरि गौरव सम्मान

शिवहरे वाणी नेटवर्क

भोपाल।

कलचुरि समाज की सेवा एवं उत्थान के लिए समर्पित और आज कलचुरि समाज की आवाजके रूप में अपनी पहचान बना चुकी कलचुरि समाज सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल राय को प्रतिष्ठित कलचुरि समाज भूषण सम्मान और भोपाल के जिलाध्यक्ष श्री संजय चौकसे को प्रतिष्ठित स्व.सरोज देवी चौधरी सम्मान से नवाजा गया है। साथ ही बहुविध प्रतिभा के धनी नवोदित लेखक, गायक, मॉडल और इंडियाज मोस्ट टेलेंटेड मॉडल का अवार्ड प्राप्त करने वाले श्री वैभव जायसवाल को प्रतिष्ठित कलचुरि समाज गौरव सम्मान प्रदान किया गया। वरिष्ठ नागरिक मंच के 19वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में ये सम्मान प्रदान किए गए। साथ ही समारोह में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

कलुचरि समाज सेना जो कि श्री कलचुरि सेवा नागरिक समितिके नाम से पंजीकृत है, ने अपनी प्रभावी कार्यशैली से समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। आज कलचुरि समाज सेना मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों में भी अपना विस्तार कर रही है। बीते वर्ष रीवा में मेडिकल छात्र अनुराग चौकसे की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। कलचुरि समाज सेना ने इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाया, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए। नतीजा यह है कि आरोपी प्रभावशाली होने के बावजूद आज सलाखों के पीछे हैं। इस मामले ने कलचुरि समाज सेना को कलचुरि समाज की आवाज के रूप में स्थापित कर दिया।

कलचुरि सेना की कार्य एवं उपलब्धियां

1, अब कर 1500 से अधिक वृक्ष रोपे

कलचुरि समाज सेना के सदस्य एवं पदाधिकारी अपने सदस्यों को उनके जन्मदिन और सालगिरह पर मिलकर उन्हे वृक्ष भेंट करते हैं। इन वृक्षों को पल्लवित करने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होतीहै। इस तरह अब तक 1500 से अधिक वृक्ष कलचुरि समाज सेना के माध्यम से रोपित कर चुकी है। कलचुरि सेना गर्मी में पक्षियों के संरक्षण के लिए सकोरे वितरित करती है।

2, प्रतिभाशाली बच्चों को आर्थिक सहायता

कलचुरि समाज सेना प्रतिवर्ष समाज के प्रतिभाशाली बच्चों जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं, को सरकार और की ओर से सहायता दिलाकर प्रोत्साहित करती है। इसके अलावा समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का भी काम किया है, जिससे अन्य बच्चों को प्रेरणा मिले।

3, समाजबंधुओं को गौरवशाली इतिहास से जोड़ना

इसके अलावा गौरवशाली कलचुरि कालीन इतिहास से समाज के लोगों को जोड़ने का अहम कार्य कलचुरि सेना कर रही है। इसके लिए कलचुरि समाज के ऐतिहासिक स्थलों महेश्वर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर तीर्थस्थल की यात्रा समाज के वरिष्ठजनों को प्रतिवर्ष निःशुल्क कराई जाती है। इस वर्ष 370 लोगों को यात्रा कराई गई। यात्रा में चार बसों के साथ बीस चार पहिया हल्के वाहन भी थे। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

श्री संजय चौकसेः एक परियय

भोपाल में आनंदनगर निवासी युवा और ऊर्जावान सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय चौकसे कलचुरि यूथ विंग के संयोजक भी हैं। कलचुरि समाज की सेवा में वह काफी लंबे समय से सक्रिय हैं। समाज को देशकाल के ज्वलंत मुद्दों से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा है। खासकर प्रतिवर्ष होने वाले सहस्त्राबाहु जयंती समारोह को पिछले तीन वर्षों बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियानऔर वृक्षारोपणजैसे अभियानों को जोड़ने से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा है। खुद अपने जन्मदिन पर वह प्रतिवर्ष 51 वर्षों का रोपण करते हैं, और उनकी पहल को समाज का सहयोग भी मिलता है। श्री संजय चौकसे इन दिनों कलचुरि समाज सेनाके भोपाल जिलाध्यक्ष के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल राय के निर्देशन और सहयोग में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा श्री संजय चौकसे श्री भेल हिंदु उत्सव और रामबारात समिति के कोषाध्यक्ष भी हैं। मार्केटिंग जेसे क्षेत्र में जॉब करने हुए समाज की सेवा के लिए समय निकालने और सेवा के लिए खुद को ऊर्जित रखने व हमेशा तत्पर रहने की उनकी अदा ने समाज के लोगों को ह्रदय में अपनी जगह बनाई है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video