February 23, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

दाऊजी मंदिर में धूमधाम से मनाया दाऊजी का जन्मदिवस, गणपति ने धारण किया मुकुट

by Som Sahu August 27, 2017  घटनाक्रम 164

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में आज दाऊजी जयंती का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में दाऊजी की प्रतिमा के विशेष श्रृंगार किया था। साथ ही मंदिर में प्रवास कर रहे गणेशजी का भी विशेष भोग लगाया गया। देर रात तक गणेशजी के समक्ष भजन-कीर्तन चले। खास बात यह थी कि गणेशजी को आज मुकुट पहनाया गया, और इस श्रृंगार में उनका अप्रतिम सौंदर्य देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, सचिव श्री संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, श्री विजय पवैया एवं प्रबंध समिति के लगभग समस्त पदाधिकारी एव सदस्यों के अलावा समाजबंधु भी उपस्थित रहे।

बता दें कि मंदिर में गणेशजी प्रवास कर रहे हैं। वे गणेश चौथ को पधारे थे। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे और सायं 7 बजे उनकी आरती की जाती है। प्रत्येक संध्या को धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। इस कड़ी में सबसे 2 सितंबर का दिन विशेष रहेगा, जब नाई की मंडी हनुमान भक्त मंडल के साथ श्री कुलभूषण शिवहरे अपने मधुर कंठ और सधे सुरों के साथ सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video