by Som Sahu October 10, 2017 घटनाक्रम 577
- शिवहरे महिला समिति की ‘सोलह श्रृंगार’ की थीम पर हुई मंथली मीट, इको-फ्रेंडली दीपावली मनाने का संकल्प
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में 25 अक्टूबर को निर्धनों को भोजन कराने कराने का निर्णय लिया
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
करवा चौथ रविवार को थी लेकिन पिया से प्रेम की खुमारी सोमवार को भी तारी दिखी। शिवहरे महिला समिति की मीट में सजी-संवरी महिलाएं ऐसे प्रतीत हो रही थीं कि अभी-अभी चंद्रमा को अर्ध्य देकर आ रही हों।
दरअसल त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, यानी एक तरह से महिलाओं के लिए सजने संवरने का दौर आ गया। दीवापली आने वाली है, उसके बाद देवोत्थान एकादशी से सहालग शुरू हो जाएंगे….शायद इसीलिए भी करवा चौथ के ठीक अगले दिन 9 अक्टूबर को हुई शिवहरे महिला समिति की मंथली मीट की थीम ‘सोलह श्रृंगार’ रखी गई थी। महिलाओं ने भी इसे रिहर्सल की तरह लिया, और सज-संवर कर पहुंची। होटल मोती पैलेस में हुई मीट में महिलाओं ने जमकर धमाल किया। त्योहारों को लेकर अपनी प्लानिंग एक-दूसरे के साथ शेयर की।
खास बात यह रही कि महिलाओं ने इको-फ्रेंडली दीपावली मनाने के तौर-तरीकों की जानकारी एक-दूसरे को दी। इस अवसर पर समिति की सदस्य श्रीमती निखिल शिवहरे ने घर में साज-सज्जा के सामान का स्टाल लगाया, जहां अन्य महिलाओं ने अपनी-अपनी पसंद का उपयोगी सामान खरीदा।
समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे ने 27 अक्टूबर को होने वाली भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में 25 अक्टूबर को समिति की ओर से निर्धनों को भोजन कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे पर सभी ने अपनी-अपनी राय के साथ प्रस्ताव को अनुमोदित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सीमा शिवहरे और श्रीमती प्रीती शिवहरे थीं। मीट में समिति की संयोजिका श्रीमती मीना शिवहरे, श्रीमती छाया शिवहरे, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती मंजू, श्रीमती वर्षा शिवहरे, श्रीमती रुचि शिवहरे, श्रीमती डौली, श्रीमती सपना शिवहरे, श्रीमती काजल शिवहरे, श्रीमती अंजना शिवहरे, श्रीमती रूबी शिवहरे, श्रीमती शोभा शिवहरे, श्रीमती प्रीति शिवहरे, श्रीमती राधा शिवहरे, श्रीमती ज्योति शिवहरे, श्रीमती राजकुमारी शिवहरे, श्रीमती शालिनी शिवहरे, श्रीमती पिंकी शिवहरे, श्रीमती उपासना शिवहरे, श्रीमती निखिल शिवहरे, श्रीमती अर्चना शिवहरे, श्रीमती अनुराधा शिवहरे, श्रीमती चमन शिवहरे, श्रीमती दीपा शिवहरे, श्रीमती मनीषा शिवहरे, श्रीमती ममता शिवहरे, श्रीमती अंशु शिवहरे, श्रीमती सुचेता शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमती दीप्ति शिवहरे, श्रीमती निधि शिवहरे, श्रीमती बबीता शिवहरे, श्रीमती रचना शिवहरे, श्रीमती मनीषा शिवहरे, श्रीमती नीलम शिवहरे आदि मौजूद रहीं।










Leave feedback about this