February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट उत्सव

by Som Sahu October 21, 2017  घटनाक्रम 410

शिवहरे वाणी  नेटवर्क

आगरा।

दीपावली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को आगरा में शिवहरे समाज  की दोनों धरोहरों, मंदिर श्री दाऊजी महाराज और मंदिर श्रीराधाकृष्ण में गोवर्धन पूजन और अन्नकूट उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। समूह, सहयोग और सहकार की शक्ति का बोध कराने वाले इस पर्व पर समाजबंधुओं ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।

सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर  दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, सचिव श्री संजय शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जायसवाल समवर्गीय महासभा), श्री अशोक शिवहरे एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदरा), श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री अजय गुप्ता सीए  की भागीदारी भी प्रमुख रही। परिसर में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने जयकारों के साथ गोवर्धन महाराज की परिक्रमा की। पूजा के उपरांत अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।

उधर, लोहामंडी स्थित  मंदिर श्रीराधाकृष्ण में भी गोवर्धन पूजा का अनुष्ठान परंपरागत तरीके से हुआ। गोवर्धन महाराज का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री संजय शिवहरे के साथ ही समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। पूजा के उपरांत गोवर्धन महाराज की परिक्रमा की गई। इस अवसर पर श्री रामगोपाल शिवहरे, श्री ऋषि कुमार शिवहरे, श्री रमन शिवहरेश्री जगदीश शिवहरे, श्री विनय गुप्ताश्री मनोज शिवहरे (शिवहरे महासभा), एडवोकेट वीरेंद्र  गुप्ता (शिवहरे), श्री योगेश गुप्ता (भुल्लन) समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के बाद अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया।

 

 

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    उफ अंजली! ये तुमने क्या किया!! मां की डांट