August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

जान-पहचान और दोस्ती की शाम; पहली बार मंच पर माइक थामते ही खुल गई झिझक, और बताया ‘मैं कौन’

by Som Sahu November 05, 2017  घटनाक्रमफोटो गैलरी 1084

मंदिर श्री दाऊजी महाराज महिला समिति की परिचय संध्याने दिया घुलने-मिलने का मौका

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

श्री दाऊजी महाराज महिला समिति की परिचय संध्यासभी सदस्याओं ने एक-दूसरे को जाना और दोस्ती कर ली। सभी महिलाओं ने मंच पर आकर रोचक अंदाज में अपना, पपने पति, बच्चों, ससुराल और मायके का परिचय दिया, तो कहीं न कहीं आपस में रिश्तेदारियां भी निकल आईं। घुलने मिलने की बाकी कसर तंबोला और म्यूजिकल चेयर जैसे गेम्स ने कर दी।

यह कार्यक्रम रविवार, 5 नवंबर की शाम को शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्रीदाऊजी महाराज के हॉल में हुआ। समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि समिति की यह तीसरी बैठक थी। इससे पहले की दो बैठकें विशेष थीम पर आधारित रही थीं। इस बीच समिति में कई नई महिलाएं भी शामिल हो गईं। इसके चलते जरूरत महसूस की जा रही थी कि सभी सदस्यों का एक-दूसरे से परिचय हो। इसीलिये रविवार को समिति की तीसरी बैठक परिचय संध्याके रूप में आयोजित की गई और यह अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रही।

कार्यक्रम का पहला सत्र परिचय पर आधारित रहा, जिसमें सभी महिलाओं ने मंच पर आकर अपना-अपना परिचय दिया। कई महिलाओं ने पहली बार मंच पर माइक पकड़ा था तो झिझक स्वाभाविक थी, लेकिन परिचय देने के दौरान वे भी पूरे आत्मविश्वास में नजर आईं। सभी ने अपना और अपने परिवार का विस्तार से परिचय दिया। इसके बाद दूसरा सत्र गेम्स का हुआ जिसमें तंबोला और म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक गेम्स खेले गए, और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में इस माह यानी नवंबर में जन्मी महिलाओं को बर्थडे गिफ्ट भी दिया गया। इस बार सीमा शिवहरे, रेनू शिवहरे, नीरज शिवहरे, स्वीटी विजय गुप्ता, उर्मिला, प्रीती, सुमन, रेनू अनिल शिवहरे को बर्थडे गिफ्ट समिति की पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों ने प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में समिति की संरक्षक श्रीमती मालती देवी शिवहरे, श्रीमती कृष्णा शिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शिवहरे, सचिव श्रीमती नीरज शिवहरे एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शिवहरे के  अलावा श्रीमती आरती संजय, अंजु, अंजलि, बीना, बुलबुल, चंचल, डॉली मोहिनी, गीता, गुंजन, हेमलता, हेमा, ज्योति, काजल राधेश्याम, काजल लाला, कमलेश, कृष्णा, कीर्ति, पप्पी, पायल, पूनम, प्रार्थना, राधा, रूबी, रेनू, रजनी, रुपाली, राजकुमारीरेखा, रुचि, रितु, शीतल समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शख्सियत

    अनोखा रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक मं दर्ज होंगे फिल्म

    समाचार

    क्योंकि अब बहुएं नहीं, बेटियां हैं वो; सहस्त्रबाहु जयंती

    वुमन पॉवर

    कामिनी शिवहरेः शर्मीली बहू..बन गई ‘बाहुबली’

    वुमन पॉवर

    रेनू गुप्ता-ए ‘ब्यूटी विद ब्रेन एंड ब्रेवरी’

    समाज

    सॉरी प्रोफेसर साहब..हमसे वो लम्हा ‘छिन’ गया

    समाचार

    नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक ताकत का अहसास करा