November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

इस बार यूपी में तीन मेयर और कई पालिका अध्यक्ष हो सकते हैं कलचुरी

by Som Sahu November 06, 2017  घटनाक्रमराजनीति 1067

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव में निर्वाचित होने वाले तीन मेयर कलचुरी समाज से हो सकते हैं। इनमें फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री देवी गुप्ता (शिवहरे) के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती मृदुला जायसवाल और गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल शामिल हैं। नगर पालिका अध्यक्षों की बात करें तो यह संख्या कहीं अधिक हो सकती है और इनमें भी कलचुरी दावेदारों की संख्या पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं अधिक है।

वाराणसी से श्रीमती मृदुला जायसवाल

प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण मानी जा रही वाराणसी मेयर सीट के लिए भाजपा ने श्रीमती मृदुला जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। मृदुला जायसवाल पूर्व सांसद स्व. शंकर प्रसाद जायसवाल के पुत्र श्री ऱाधाकृष्ण जायसवाल की पत्नी हैं। श्रीमती मृदुला जायसवाल रसायन विज्ञान से स्नातकोत्तर हैं। विश्व हिंदू परिषद में महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्था, नौगढ़ और संघ में महिला वाहिनी से जुड़ी रही हैं। साथ ही जिला उद्योग व्यापार मंडल में जिला उपाध्यक्ष होने के अलावा रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब और कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़ी रही हैं। हालांकि मेयर पद के लिए मृदुला की टक्कर कांग्रेस की शालिनी यादव से है जो पूर्व मंत्री स्व. श्यामलाल यादव की पुत्रवधु हैं।

गोरखपुर से सीताराम जायसवाल

भाजपा ने गोरखपुर से मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में श्री सीताराम जायसवाल का नाम अपनी पहली सूची में ही घोषित कर दिया था। उनका मुकाबला सपा के श्री राहुल गुप्ता से होगा, जबकि कांग्रेस ने राकेश यादव को टिकट दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र होने के कारण भाजपा प्रत्याशी के रूप में सीताराम जायसवाल की जीत फिलहाल पक्की मानी जा रही है। सीताराम जायसवाल इससे पहले 2007 में मेयर पद के लिए चुनाव लड़े थे मगर उस समय भाजपा प्रत्याशी अंजु चौधरी से हार गए थे। सीताराम जायसवाल शहर के प्रमुख व्यवसायी हैं और राजनीति से काफी समय से जुड़े हैं।

फिरोजाबाद से श्रीमती सावित्री देवी गुप्ता (शिवहरे)

फिरोजाबाद से सपा ने व्यापारी नेता राजनारायण गुप्ता (शिवहरे) मुन्नाकी पत्नी श्रीमती सावित्री देवी को मेयर पद के चुनाव मैदान में उतारा है। फिरोजाबाद को सपा का गढ़ माना जाता रहा है और इसलिए सपा प्रत्याशी को वहां हल्के में नहीं लिया जा सकता। शायद इसी वजह से भाजपा अभी तक मेयर पद के प्रत्याशी का फैसला नहीं कर सकी है। वहां 29 को चुनाव होने हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है।

बस्ती से श्रीमती शकुंतला जायसवाल

गोरखपुर से लगी बस्ती नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा की प्रत्याशी श्रीमती शकुंतला जायसवाल मजबूत स्थिति में हैं। वह पूर्व एमएलसी श्री मनीष जायसवाल की धर्मपत्नी हैं। उन्हें काफी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है।

ललितपुर के महरौनी से दुष्यंत बड़ौनिया

बुंदेलखंड में ललितपुर जिले की महरौनी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए कलचुरी  समाज के दुष्यंत बड़ौनिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है। श्री दुष्यंत बरौनिया महरौनी के पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री प्रमोद बड़ौनिया के ज्येष्ठ पुत्र हैं। शिक्षित और मिलनसार श्री दुष्यंत बड़ौनिया अपनी साफ-सुथरी छवि और लोकप्रियता के कारण मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

उरई से लक्ष्मणदास शिवहरे

बुंदेलखंड में ही उरई से श्री लक्ष्मणदास शिवहरे भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के लिए उनके साथ चल रहे जबरदस्त जुलूस ने सभी दलों के प्रत्याशियों को चौंकन्ना कर दिया है। श्री लक्ष्मण दास शिवहरे पहले सपा से जुड़े रहे हैं। फिलहाल लक्ष्मण दास को सर्वसमाज से समर्थन मिलता प्रतीत हो रहा है और उनके समर्थक व परिवार के सदस्यों ने प्रचार में अभी से ताकत झोंक दी है।

गोरखपुर की पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार

नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए लगभग सभी दलों ने अलग-अलग नगरों कलुचरी प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं। गोरखपुर से भाजपा ने मुण्डेरवा बाजार से श्रीमती अनुपमा जायसवाल को पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने यहां श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल को मैदान में उतारा है। भाजपा ने गोरखपुर के ही पिपराईच से जितेंद्र कुमार जायसवाल और रूधौली से संगीता जायसवाल को चेयमैन पद के दावेदार के रूप में उतारा है।

(नोटः शिवहरे वाणी यह दावा नहीं करती कि नगर निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए उक्त कलचुरी समाज बंधु व बहनें ही चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं। ऐसे और भी नाम हो सकते हैं जो हमारी जानकारी में न हों। यदि आप ऐसे नाम जानते हैं तो कृपया हमें अवगत कराते रहें।)

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video