August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने रामभाई के कार्यालय का किया उदघाटन, भारी बहुमत से जिताने की अपील की

by Som Sahu November 13, 2017  घटनाक्रमराजनीति 388

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने वार्ड 100 (नाई की मंडी) से पार्टी प्रत्याशी श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने रामभाई को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

श्री विजय शिवहरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ससे आगरा को खास लाभ मिलने वाला है। इस पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है, और सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आगरा की भी सूरत बदलना तय है। उन्होंने कहा कि नाई की मंडी क्षेत्र के विकास के लिए रामभाई पहले भी संघर्षरत रहे हैं, मतदाताओं को चाहिए कि उन्हें और ताकत प्रदान करे, ताकि क्षेत्र में विकास तीव्र और सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में भाजपा के लिए मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण है, लिहाजा समर्थकों का एक-एक वोट कीमती है और ऐसे में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को रामभाई के पक्ष में पूरी ताकत से जुट जाना चाहिए।
इससे पहले श्री विजय शिवहरे ने भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। उदघाटन समारोह में सर्वसमाज के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति क्षेत्र में श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई की लोकप्रियता की गवाही दे रही थी। समाारोह में श्री सतीशचंद्र शिवहरे ठेकेदार, श्री ज्ञानचंद शिवहरे, श्री मुन्नालाल शिवहरे, मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंधध समिति के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जायसवाल समवर्गीय महासभा), उपसचिव श्री आशीष शिवहरे लाला भाई, श्री संजय शिवहरे, श्री सोहन शिवहरे, श्री रविभूषण शिवहरे, श्री हरिओम शिवहरे, श्री गुड्डू शिवहरे समेत स्थानीय शिवहरे समाज के लोग भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शख्सियत

    अनोखा रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक मं दर्ज होंगे फिल्म

    वुमन पॉवर

    कामिनी शिवहरेः शर्मीली बहू..बन गई ‘बाहुबली’

    वुमन पॉवर

    रेनू गुप्ता-ए ‘ब्यूटी विद ब्रेन एंड ब्रेवरी’

    समाज

    सॉरी प्रोफेसर साहब..हमसे वो लम्हा ‘छिन’ गया

    समाचार

    क्योंकि अब बहुएं नहीं, बेटियां हैं वो; सहस्त्रबाहु जयंती

    समाचार

    नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक ताकत का अहसास करा