November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

शिवहरे महिलाओं ने बच्चों संग मनाया बाल दिवस, भेंट किया पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने का सामान

by Som Sahu November 14, 2017  घटनाक्रमफोटो गैलरी 704

मंदिर श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भेंट की सामग्री

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज महिला समिति ने बाल दिवस को उसी अंदाज में मनाया, जिस अंदाज में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरूजी खुद अपना जन्मदिन मनाते थे। महिलाओं ने वंचित वर्ग के स्कूली बच्चों को उनकी जरूरत का सामान भेंट किया, उन्हें शिक्षा के प्रेरित किया। जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर इससे बेहतर श्रद्धांजलि और कोई हो ही नहीं सकती।

आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू मानते थे कि बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं, इसलिए बच्चों के विकास पर उनका विशेष जोर रहा। उन्हें जब भी बच्चों से मिलने का मौका मिला, तो खुद भी बच्चा बनकर मिले, उनमें घुल मिल गए। अपने जन्मदिन पर तो वे बच्चों से मिलते ही थे। उनकी हमेशा कोशिश रही कि देश के बच्चे दुखी न रहें, और उनकी शिक्षा में कोई अड़चन न आए।यही वजह है कि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे और उनका जन्मदिवस हर 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज इस अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज के हॉल में इस कार्यक्रम में मीरा हुसैनी स्थित बेसिक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सर्दी के कपड़े, पढ़ने-लिखने और खेलने कूदने का सामान भेंट किया। नई-नई ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। खास बात यह है कि बच्चों को गर्म कपड़े का फर्श भी प्रदान किया गया। मंदिर श्री दाऊजी महाराज महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों में बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ना होता है। सर्दी के मौसम में बच्चों को जमीन की ठंडक लगती है। इसलिए समिति ने सर्दी से बच्चों की सुरक्षा के लिए गर्म फर्श भेंट किए हैं। साथ ही सर्दी के अनुरूप गर्म कपड़े भी प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर बच्चों के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया। इस दौरान सेवा कार्य में श्रीमती मालती देवी शिवहरे, संजना, स्वाति, श्वेता, अलका, कोमल, संगीता, मीनाक्षी, शुभा, सुप्रिया, शिवानी, मनीषा, रेखा, पारुल इत्यादि ने सहयोग किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video