by Som Sahu November 23, 2017 घटनाक्रम, राजनीति 392
शिवहरे वाणी नेटवर्क
फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव में वार्ड 39 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कंचन शिवहरे के पोस्ट-बैनर फाड़ने को लेकर खासा हंगामा हो गया। भाजपा समर्थकों और नगर निगम कर्मियों के बीच तड़का-भड़की हुई। मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की।
दरअसल पार्षद प्रत्याशी कंचन शिवहरे के प्रचार संबंधी बैनर-पोस्टर शहर के कई जगह चस्पा थे। समर्थकों ने उनमें से कई पोस्टर-बैनरों को फटे हुए पाया तो आक्रोश फैल गया। इस बीच यह बात सामने आई कि निगम कर्मचारियों की टीम ने बैनर-पोस्टर फाड़कर फेक दिये। इस पर समर्थक छोटी छपैटी स्थित स्वच्छता निरीक्षक कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कंचन शिवहरे के पति एवं प्रतिनिधि सुगम शिवहरे और निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश के बीच तड़का-भड़की हो गई। सुगम शिवहरे का कहना था कि निगम कर्मचारी आचार संहिता का हवाला देकर सिर्फ भाजपा प्रत्याशी के बैनर-पोस्टर को कई दिन से फाड़ रहे थे। जबकि उन जगहों पर अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर भी चस्पा हैं। नियमानुसार सभी के साथ एक जैसी कार्यवाही होनी चाहिए। बात बढ़ती देख भाजपा के वरिष्ठ नेता भी वहां आ गए और दोनों पक्षो ंको समझा-बुझाकर शांत किया।
Leave feedback about this