by Som Sahu December 10, 2017 घटनाक्रम 219
- भोपाल के कलचुरी भवन में श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) की ओर से परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह
- देशभर से आए कलुचरी बंधु, 2500 से अधिक लोगों की भागीदारी, कलचुरियन कीर्ति पत्रिका का भी किया गया विमोचन
शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) भोपाल की ओर से रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े अग्नि के फेरे लेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। नवविवाहितों को आशीर्वाद देने पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब पता चला कि, नव-विवाहित11 जोड़े कलचुरी समाज ही नहीं, बल्कि अन्य समाजों से भी ताल्लुक रखते हैं तो सराहना किए बगैर नहीं रह सके। उन्होंने मंच से कहा कि ऐसे सर्वधर्म या सर्वसमाज के सामूहिक विवाहों का आयोजन आमतौर पर शासकीय संस्थाओं अथवा राजनीतिक संस्थाओं द्वारा किया जाता है, लेकिन कलचुरी समाज ऐसा कर सदभाव के राष्ट्रीय लक्ष्य में भागीदारी की है जो अन्य समाजों के लिये भी अनुकरणीय है।
भोपाल में लिंक रोड संख्या-3 में एकांत पार्क के पास स्थित कलचुरी भवन में हुआ यह कार्यक्रम इस मायने में ऐतिहासिक रहा कि देश के कोने-कोने से आए लगभग 2500 लोगों ने इसमें भागीदारी की और विशाल व्यवस्थाएं बेहद सुचारू तरीके से संपन्न हुईं। इस अवसर पर 50 से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय दिया। साथ ही कलचुरियन कीर्ति पत्रिका का विमोचन किया गया। इससे पूर्व 11 दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली गई जिसमें कलचुरी समाज के युवाओं ने बड़े जोश और उत्साह से भागीदारी की। दोपहर को कार्यक्रम स्थल पर बारात को जोरशोर से स्वागत किया गया,जिसके बाद जयमाल का कार्यक्रम हुआ और अलग-अलग बनी वेदियों पर नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि के समक्ष फेरे लिए। इस अवसर पर श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा (कलार समाज) भोपाल की ओर नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भेंट किया। इस दौरान परिचय सम्मेलन भी सुचारू रूप से चलता रहा और 50 से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों का परिचय दिया गया। इनमें 21 युवतियों के परिचय हुए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, कटनी विधायक संदीप जायसवाल, मुनमुन राय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के अलावा हरियाणा के राज्यमंत्री विजयपाल सिंह अहलुवालिया, रामगोपाल वालिया, उत्तराखंड से पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार वालिया, दिल्ली से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक चौधरी, मनोज शाह, अवधेश शाह, राजाराम जायसवाल, रायसेन जिले की सिलवानी नगर पालिका के अध्यक्ष मुकेश राय की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही।
महासभा के अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की कि उनका संगठन आगे भी गरीब कन्याओं का विवाह कराता रहेगा। साथ ही जहां कहीं भी कलचुरी भवन बनाए जाएंगे, उनके निर्माण में यथासंभव सहायता संंगठन की ओर सी की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद कुमार राय, राष्ट्रीय महासचिव ओपी चौकसे और राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र चौकसे ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर जानकी देवी सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मालवीय, मध्य प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष उपमा राय, एचपी शिवहरे, जीसी जायसवाल, बनवारी लाल जायसवाल उपस्थित रहे। इस दौरान फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मुकेश चौकसे और अभिनेत्री प्रीती चौकसे की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। आयोजन की भव्य व्यवस्थाओं में महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही कलचुरी सेना का अहम योगदान रहा।
Leave feedback about this