January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोहरे में रहें होशियार, कबरई में रामजस शिवहरे की दुकान से लाखों का माल चोरी

शिवहरे वाणी नेटवर्क
कबरई (महोबा)। (06/01/2018)
कड़ाके की सर्दी ने शरीफों को भले ही सुस्त कर रखा है लेकिन चोर-उच्चकों की उड़कर लगी है। बाजारों में जहां शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है, वहीं घने कोहरे का फायदा उठाकर बदमाश दुकानों में सेंध लगा देते हैं। ऐसी की एक वारदात के शिकार हो गए महोबा के कबरई निवासी रामजस शिवहरे। चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर एक लाख रुपये के मोबाइल और अन्य सामान चुरा लिया। बदमाश गल्ले में रखे पांच हजार रुपये भी ले उड़े।
कबरई के मोहल्ला किदवई नगर निवासी रामजस शिवहरे पुत्र छोटेलाल शिवहरे की बांदा चौराहे पर अमित मोबाइल शॉप के नाम से मोबाइल की दुकान है। गुरुवार की रात को रामजस रोज की तरह दुकान बंदकर घर चले गए। शुक्रवार सुबह सोकर उठे ही थे, कि आसपास के दुकानदारों ने फोन पर उन्हें दुकान का ताला टूटा होने की खबर दी। रामजस तत्काल दुकान पहुंचे और शटर उठाया, देखकर पांव तले जमीन खिसक गई। गल्ले में रखे पांच हजार रुपये गायब थे। शेल्फ से वीवो कंपनी के चार मोबाइल समेत आठ मोबाइल, ब्लूटुथ समेत एक लाख रुपये कीमत का माल भी गायब था। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video