शिवहरे वाणी नेटवर्क
अजमेर।
उदयपुर में तैनात सहायक लोको पायलट रोहित शिवहरे की सतर्कता के चलते बीते दिनों एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। इसके लिए रोहित और उनके साथी लोको पायलट को अजमेर रेल मंडल की ओर से ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ (मैन ऑफ द मंथ) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
दरअसल हुआ यूं था कि लोको पायलट मदन लाल एवं सहायक लोको पायलट रोहित शिवहरे गाड़ी संख्या 19666 को
वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने कार्य के प्रति उनकी निष्ठा, लगन, पूर्ण सजगता तथा उत्कृष्ट कार्य की भूरि-भूरि सराहना की। झांसी के रहने वाले रोहित शिवहरे भारतीय रेलवे की सेवा में आने से पहले UFLEX LTD में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुके हैं।
Leave feedback about this