February 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बेटियों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी कलचुरी सेना

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल। 
कलचुरी सेना ने बेटियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें शिकायत मिलने के बाद सेना के पदाधिकारी उसकी मदद के लिए आगे आएंगे। इसके साथ ही ये कानूनी मार्गदर्शन भी देंगे। सेना ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि इसी माह से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी, जो सभी के लिए होगा।
कलचुरी सेना ने यह निर्णय भोपाल के गीतांजलि कालेज की छात्रा आरती द्वारा खुदकुशी किए जाने की घटना के बाद लिया है। आरती दानिश नाम के एक दबंग युवक की छेड़छाड़ से बेहद परेशान हो गई थी। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कलचुरी सेना ने हेल्पलाइन बनाने का निर्णय लिया है। कलचुरी सेना के कौशल राय के मुताबिक, घटना से हर कोई आहत है, आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सेना के जिलाध्यक्ष संतोष चौकसे ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराएं। इसके लिए महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं की एक कमेटी भी बनाई जाएगी। हालांकि इस तरह के मामलों का संचालन महिला विंग ही करेगी। कलचुरी सेना के विपिन राय ने बताया कि बेटी किसी भी समुदाय की हो, यदि उस पर खतरा है तो  उसके पक्ष में खड़ा होना हम सबका कर्तव्य बनता है।
बता दें कि बीते रोज आरती के मामले को लेकर उसके घर से गौतम नगर थाने तक कैंडल मार्च निकाला गया था जिसमें कलचुरी सेना के सदस्यों के साथ ही कलचुरी समाज के अन्य संगठनों ने भी भाग लिया। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    नई पीढ़ी…नई सोच…नई उम्मीद..भोपाल में परिचय सम्मेलन

    समाचार

    ये पेड़ हैं भगवान..पौधे हैं प्रसाद

    समाचार

    रोली शिवहरे ने उड़ा रखी है कई नेताओं की

    समाचार

    50वां परिवार मिलन…बड़ों के कमाल में बच्चों का धमाल