शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा का महाधिवेशन 8 अप्रैल को अयोध्या के फैजाबाद में होने जा रहा है, जिसमें देशभर से कलवार/कलाल समाज के 70 वर्ष से अधिक उम्र के अति वरिष्ठ 41 समाजसेवियों को आमंत्रित कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की दीर्घकालीन समाजसेवा के लिए ‘जायसवाल रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि अधिवेशन से पहले ही बालेश्वर दयाल ने इसे सस्ती लोकप्रियता का ढकोसला बताकर इस सम्मान को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बालेश्वर दयाल ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में अपना यह संदेश पत्र के रूप में शेयर किया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय कुमार जायसवाल ने उसी व्हाट्सएप ग्रुप में अपना एक पत्र कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ पोस्ट कर बालेश्वर दयाल को जोरदार जवाब दिया है। फिलहाल इसे लेकर तमाम चर्चाओं और अटकलों के बीच अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
अयोध्या के मानस भवन प्रांगण (निकट रामघाट चैराहा) में 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन में समाज के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों, महापौर आदि को भी आमंत्रित किया जा रहा है। महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों सुरेन्द्र जायसवाल,लखनऊ(प्रदेश अध्यक्ष), विपिन जायसवाल, वाराणसी (प्रदेश महामंत्री),धर्मेन्द्र शिवहरे, आगरा (प्रदेश कोषाध्यक्ष), अटल गुप्ता, कोयम्बटूर (उत्तर प्रदेश प्रभारी) ने स्वजातीय बंधुओं से महाधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है। महाधिवेशन के संयोजक की जिम्मेदारी फैजाबाद निवासी श्री विनोद जी जायसवाल, श्री महेश जी जायसवाल एवं उनकी फैजाबाद टीम को दी गई है।
शपथग्रहण समारोह
अधिवेशन में ‘उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा’ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी होगा। इससे एक दिन पूर्व 7 अप्रैल की शाम को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की हाईपावर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप धीरज भाई जायसवाल (बड़ोदरा) की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
आवास व्यवस्था
महाअधिवेशन में आने वाले पंजीकृत प्रतिनिधियों के आवास की व्यवस्था 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 9 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक ही रहेगी। आजीवन सदस्य के साथ एक अतिरिक्त सदस्य पति अथवा पत्नी के आवास और भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। इन आजीवन सदस्यों को उत्तर प्रदेश महासभा के भविष्य में होने वाले सभी आयोजनों में महासभा द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र के आधार पर निःशुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहा करेगी।
पंजीकरण पर ही प्रवेश पत्र
आायोजन स्थल पर पंजीकरण के समय मिले प्रवेश पत्र (आई कार्ड) सभी सम्मानित सदस्य अपने गले में अवश्य लटकाएं रहें। धार्मिक स्थलों के दर्शन के समय यही कार्ड प्रवेश में काम आयेगा। अयोध्याजी मे रामजन्म भूमि/मंदिर, हनुमान गढ़ी, सीता रसोई, जानकी महल, कनक भवन, गुलाब बाड़ी, गुप्तार घाट, कलकत्ता किला, तुलसी उद्यान, दशरथ भवन,मणिपर्वत राम की पौड़ी आदि अनेक धार्मिक स्थल हैं।
इनका होगा सम्मान
अधिवेश में सम्मान के लिए फिलहाल जो नाम तय हो चुके हैं, उनमें श्री वेद कुमार जायसवाल(दिल्ली) , श्री बसंतलाल साव(नागपुर), श्रीमती अनुसुइया जायसवाल(पटना), श्री सत्यदेव गुप्ता (पटना). श्री पन्नालाल जायसवाल(जायसवाल जागृति, दिल्ली), श्री बालेश्वर दयाल (नागदा,म0प्र0), राजाराम जायसवाल(जायसवाल जाग्रति, दिल्ली), श्री बद्री प्रसाद जायसवाल(गोरखपुर), श्री श्रीप्रकाश जायसवाल( कानपुर), श्री सुरेन्द्र जायसवाल(नांदेड़), श्री मधुसूदन जी(हैदराबाद), श्री आनंदराज वर्मा(हैदराबाद), शिव चरण हांडा(जयपुर), रामलाल सोलंकी(राजस्थान), भरत लाल जायसवल,(इंदौर), श्री अरुण मोहन भारवि(बक्सर), श्री शिव कुमार जायसवाल(कानपुर), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ रामप्रकाश साह(मुगलसराय,), श्री सीताराम जायसवाल( मेयर, गोरखपुर), श्री पारसनाथ साव (गाजियाबाद), श्री पन्नालाल जायसवाल(अहमदाबाद), श्री सत्यनारायण जायसवाल(उज्जैन), भामाशाह रामस्वरूप जायसवाल(दौसा), डॉ रामऔतार शिवहरे( बबेरू, बाँदा), श्री ईश्वर चंद साव(महाराष्ट्र), श्री गुलाबचंद जी(महाराष्ट्र), श्री हुकुमचंद जी(इंदौर), श्री संतोष कुमारजी जायसवाल(नागपुर), श्री तारक नाथ जायसवाल(कोलकत्ता), श्री बी. के. जायसवाल"बादल बाबू"(हजारी बाग), श्री जगदीश चौधरी( बोकारो), श्री बंशीलाल महतो(सांसद छत्तीसगढ़), जायसवाल अशोक कुमार गुप्ता(लख़नऊ), श्री महेश जायसवाल(बरेली), श्री आत्माराम पवाँर( शामली), श्री गोपालजी जायसवाल(नोएडा), श्री मनहर भाई जायसवाल(गुजरात), श्री गणपति भाई जायसवाल(गुजरात), ईजी0 कुलपाल सिंह जायसवाल(मिर्जापुर) शामिल हैं।
समाचार
अयोध्या अधिवेशन में बालेश्वर दयाल ने ठुकराया सम्मान, अजय जायसवाल ने दिया कड़ा जवाब
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this