शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती पर आस्था का अदभुत नजारा सामने आया। शिवहरे समाज के पुरुषों और महिलाओं ने 101 दीपकों को हाथ में उठाकर परमशक्तिशाली हनुमान की स्तुति की। इससे पूर्व सुंदरकांड के पाठ के साथ हवन किया गया। अंत में श्रद्धालुओं ने मालपुओं की प्रसादी से अध्यात्मिक तृप्ति प्राप्त की।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव अलग प्रकार से मनाया गया है और पहली बार इस अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया है। मंदिर में स्थापित बजरंगबली दरअसल सवासौ वर्ष पुरानी इस धरोहर से भी पुराने हैं और इस लिहाज से मंदिर के प्रथम देव हैं।
कार्यक्रम में समिति के सचिव श्री संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (नार्थ ईदगाह कालोनी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे एवं श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस होटल) का प्रमुख योगदान रहा।
खास बात यह है कि दाऊजी महाराज महिला समिति ने भी होटल जिज्ञासा पैलेस में हनुमान जयंती उत्सव मनाया गया, जिसके बाद सभी सदस्यों ने मंदिर दाऊजी महाराज में हुआ महाआरती में भाग लिया।
समाज
मंदिर दाऊजी महाराज में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई महाआरती
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this