शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
जायसवाल सर्ववर्गीय सभा छत्तीसगढ़ ने रविवार 8 अप्रैल को सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया की 300वीं जयंती पर रायपुर के वृंदावन हाल में विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एन. शिवसुब्रहमण्यन के मुख्य आतिथ्य में हुए इस समारोह में 40 युवक-युवतियों ने अपने परिचय दिये जिसमें 2 रिश्ते वहीं तय भी हो गए। इस दौरान वैवाहिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा प्रकाशित किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान चर्चा में राजनीतिक दलों से झारखंड की 10 विधानसभा सीटों पर कलचुरी समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई।
समारोह में समाज के विकास की दिशा में कार्य करने वाली हस्तियों को जायसवाल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें संजय जायसवाल (रायपुर), डा. एन शिवसुब्रहमण्यन (मदुरै), राकेश जायसवाल (सीधी), दयाराम राय (झांसी), सूरज जायसवाल (रांची), प्रतापचंद्र बेहरा (झारसुगुडा), रामगोपाल डिक्सेना (कोरबा), ललित चौधरी (रांची), छोटेप्रसाद साहु (रांची), विधायक श्यामबिहारी जायसवाल (महेंद्रगढ़), विधायक भैयाराम सिन्हा (संजरी बालोद), महावीर जायसवाल (रायपुर), उमाशंकर जायसवाल (बिलासपुर), ओमप्रकाश जायसवाल (महेंद्रगढ़), राजेंद्र जायसवाल (बिलासपुर), सुरेंद्र जायसवाल आईएएस सचिव राज्यपाल, रतिराम द्रवाडे (देवरी महाराष्ट्र) शामिल हैं। इसके अलावा सांसद डा. बंसीलाल महतो (कोरबा), डाय विनय जायसवाल (रायपुर), राममनोहर सिंह राय (रायपुर) को उनकी अनुपस्थिति में अवार्ड प्रदान किया गया।
समारोह में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई। साथ ही प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के युवा अध्यक्ष गजेंद्र राय और डा. कमलेश इजारदार ने युवा कमेटी की बैठक ली। समारोह में भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (संजय जायसवाल गुट) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रताप चेंद्र बेहरा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से होने वाले किसी भी विवाह में 51 हजार रुपये का कन्यादान करने की अपील की है। अंत में डा. संजय जायसवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
समाज
रायपुर में 40 युवाओं ने दिए अपने परिचय, 2 के रिश्ते हुए तय
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this