शिवहरे वाणी नेटवर्क
दतिया।
सोशल वर्कर सुश्री क्रांति राय को बीते श्रमिक दिवस पर कर्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली के कृष्णन मेनन भवन में एक मई को श्रमिक दिवस पर हुए कार्यक्रम में इंडो नेपाल समरसता अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर से नेपाल के पूर्व प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा और भारत के पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने सुश्री राय को यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस समारोह में बीस राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। सभी ने सामाजिक कार्यों में में उनकी लगन, मेहनत और समर्पण को सराहा।
दतिया की सुश्री राय को इससे पहले भी सामाजिक कार्यों के लिए कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है। वह दतिया की जनपद सदस्य भी जिसका निर्वाचन जनता के द्वारा किया जाता है। बात चाहे बीपीएल कार्ड बनने की हो, या किसी पेंशन या सरकारी योजना के लाभ की, निर्धन वर्ग के लोगों का सहयोग में सुश्री राय की तत्परता ने उन्हें लोगों के दिल में विशेष सम्मान दिलाया है। सच तो यह है कि सुश्री राय वर्तमान में अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले 9 हजार से अधिक लोगों और शासन-प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में काम कर रही हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उनके पात्र आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के चलते ही उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का व्रत लिया है। दतिया के सिकंदरा गांव निवासी श्री राधाराम राय और श्रीमती नीला देवी की पुत्री सुश्री क्रांति राय ने सामाजिक कार्य करते हुए आज जो प्रतिष्ठा हासिल की है, वह बिना समर्पण, त्याग और लगन के संभव नहीं है।
वुमन पॉवर
सुश्री क्रांति राय को मिला कर्मश्री अवार्ड
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago










Leave feedback about this