August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

कोटा में कलचुरी कन्या छात्रावास का शिलान्यास, देशभर के अभिभावकों को मिलेगी राहत

शिवहरे वाणी नेटवर्क
कोटा। 
इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपनी बच्चियों को कोटा भेजने वाले अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। कोटा के विनोबा भावे नगर में कलचुरी समाज के कन्या छात्रावास का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया है। हैहय क्षत्रिय कलाल सभा की इस पहल का संपूर्ण समाज ने स्वागत किया है। 

admin
भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी पूजा पार्थ ने कहा कि छात्रावास बनने से कलचुरी समाज में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और देहात व कोटा के बाहर के क्षेत्रो से आने वाली समाज की बच्चियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज के भामाशाहों के सहयोग से जल्द ही कन्या छात्रावास तैयार हो जाएगा। सभा के महामंत्री युवराज सुवालका ने बताया कि कोटा आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों का प्रमुख केंद्र बन गया है और यहां कोचिंग लेने के लिए प्रतिवर्ष लाखों छात्र-छात्राएं आते हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और रहने की व्यवस्था को लेकर अभिभावक चिंतित रहते हैं। अब यह कन्या छात्रावास उन्हें इन चिंताओं से राहत देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने हमेशा ही समाज में बालिका शिक्षा और नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने का काम किया है, और इस दिशा में यह एक और मजबूत कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की और विशिष्ट अतिथि सभा के रूप में संरक्षक राधेश्याम पारेता व सभा के अध्यक्ष महावीर कलवार मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचंद मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल सुवालका, अंकेक्षक लोकेश पारेता, सांस्कृतिक मंत्री मुकेश मेवाड़ा, समाज से शंकरलाल पार्थ, महिला मंडल अध्यक्ष शारदा जायसवाल, महामंत्री आरती जायसवाल, कोषाध्यक्ष निधि मेवाड़ा, संगठन मंत्री ज्योति मेवाड़ा, युवा मंडल अध्यक्ष चेतन माहुर, महामंत्री गौरव सुवालका, सभा कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश पारेता, बद्रीलाल पारेता, सतीश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    मिसाल बनी सुवालका परिवार के बेटे की शादी..एक बेटी