शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
बीते करीब डेढ़ वर्ष के अंदर विभिन्न स्पर्धाओं में मिसेज टैलेंटेड, ब्यूटी विद पर्पज, मिसेज इंडिया वेस्ट यूपी जैसे खिताब हासिल करने वाली झांसी की डा. कमलेश शिवहरे (केश गुप्ता) के एक और उपलब्धि हासिल की है। बीती 23 जून को दिल्ली में हुई "डीवेलिसियस मिसिज़ इंडिया यूनिवर्स-2028 सौंदर्य स्पर्धा" में डॉ कमलेश शिवहरे ने "मिसेज टैलेंटेड" का खिताब अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर झांसी के कलचुरी समाज ने उन्हें बधाई दी है।
झांसी के महूरानीपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक श्रीमती डा. कमलेश शिवहरे भले ही इस स्पर्धा में मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने से चूक गईं, लेकिन उनके मुताबिक, इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचकर एक खिताब जीतने का सुखद अनुभव उनके आत्मविश्वास को पुख्ता करने वाला रहा है। हालांकि स्पर्धा में उन्होंने मिसेज इंडिया यूनीवर्स का खिताब जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला होने का एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। झांसी के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. दयासागर गुप्ता की धर्मपत्नी डा. कमलेश शिवहरे होम्योपैथिक चिकित्सक होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भागीदारी करती रही हैं। उन्होंने कलचुरी महिला सभा बनाई जिसमें आज करीब 50 महिलाएं जुड़ी हुई हैं और समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती हैं। वह उत्तर प्रदेश जायसवाल समवर्गीय महासभा (लालचंद गुप्ता) की महिला इकाई की सचिव भी हैं। उन्होंने कई सालों तक आर्मी झांसी कैंटोनमेंट में 21 कोर होम्योपैथिक की निःशुल्क सेवा प्रदान की। वर्तमान में मानव विकास संस्थान की चेयरपर्सन हैं और उसके द्वारा केंद्र सरकार के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही 'जल ही जीवन' अभियान से जुड़कर पानी की बचत के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। जल्द ही इन दिनों वह एक गांव गोद लेकर वहां तालाब का निर्माण कराने का प्रयास कर रही हैं।
डा. कमलेश शिवहरे की उपलब्धि पर झांसी के कलचुरी समाज ने हर्ष व्यक्त किया है। इस संबंध में कलवार समवर्गीय महासभा की जिला इकाई की बैठक संरक्षक श्री ओमप्रकाश राय जी के मुख्य आतिथ्य में हुई, जिसमें डा. कमलेश शिवहरे को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बैठक में संस्था के संरक्षगण सर्वश्री ज्ञान जायसवाल, अशोक चौकसे, भरत राय, राजेन्द्र राय, रविन्द्र राय, लक्ष्मी नारायण शिवहरे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता नितेंद्रराय ने की। बैठक में रविकांत राय, राजेश महाजन, राजू महाजन, प्रमोद राय, नंदकिशोर शिवहरे, धर्मेन्द्र राय, राम आसरे राय, राजेश राय भी उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट ने किया, कोषाध्यक्ष अवध बिहारी महाजन ने सभी आभार व्यक्त किया।
Leave feedback about this