शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
नौ….आठ…सात….छह…..। उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। महज कुछ घंटे बाकी है। रविवार सुबह आगरा का शिवहरे समाज लगातार दूसरे वर्ष अपने मेधावी बच्चों को सम्मानित करेगा। ये वे बच्चे होंगे जिन्होंने 10वीं और 12वी की बोर्ड परीक्षाएं उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण कर अपनी मेधा का जलवा बिखेरा है। खंदारी स्थित जेपी सभागार में होने वाले इस समारोह में सेवा, शिक्षा, साहित्य और सामूहिक सेवा क्षेत्र में अहम योगदान करने वाली समाज की हस्तियों एवं संस्था का अभिनंदन शिवहर रत्न अवार्ड से किया जाएगा। समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं, परिषद के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस समारोह को सफल बनाने के लिए जी-जान लगाए हुए हैं। परिषद ने सभी समाजबंधुओं से बड़ी संख्या में पधारकर समारोह को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।
शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि कार्यक्रम निर्धारित समय साढ़े दस बजे शुरू हो जाएगा। समारोह में 35 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। गुलाबी गैंग के संस्थापक श्री जयप्रकाश शिवहरे (हमीरपुर) को शिवहरे सेवा रत्न, राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित हो चुके श्री प्रदीप कुमार गुप्ता शास्त्री (कासगंज) को शिवहरे शिक्षा रत्न, साहित्यकार श्री निहालचंद्र शिवहरे (झांसी) को शिवहरे साहित्य रत्न और श्रीराधे सेवा समिति को सामूहिक सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। सुरुचिपूर्ण भोज के साथ समारोह का समापन होगा।
श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री लालचंद गुप्ता होंगे जो भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मुंबई निवासी श्री लालचंद गुप्ता शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां से शाम सात बजे वह सड़क मार्ग से आगरा रवाना होंगे। रात करीब साढ़े दस बजे आगरा पहुंच जाएंगे। परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य उनका स्वागत करेंगे। मध्य प्रदेश के समाचार पत्र हिंदुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (मुरैना), भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय (झांसी) और सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे भी सुबह आगरा पहुंच जाएंगे। श्री जयप्रकाश शिवहरे हमीरपुर से शनिवार सुबह आगरा पहुंच गए है। श्री निहालचंद्र शिवहरे शाम ताज एक्सप्रेस से आगरा आ रहे हैं। श्री प्रदीप कुमार गुप्ता शास्त्री कल सुबह आगरा पहुंचेंगे।
परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि इस बार समारोह के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं लेकिन बहुत प्रयासों के बाद भी कुछ कार्ड बंटने से रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्र महज एक औपचारिकता भर है, कार्यक्रम में आगरा के सभी शिवहरे बंधु सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने सभी समाजबंधुओं से बच्चों को मेधा को प्रोत्साहित करने के इस अनुष्ठान में भागीदारी कर समारोह को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।
समारोह के आयोजन में शिवहरे समाज एकता परिषद की पूरी युवा टीम जुटी हुई है, जिनमें संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, महासचिव श्री अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष श्री लक्की शिवहरे, मीडिया प्रभारी श्री अमन शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यप्रकाश शिवहरे लाला भाई, श्री वरुण शिवहरे, सनी शिवहरे आदि प्रमुख हैं।
Leave feedback about this