शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा
आगरा के शिवहरे समाज ने रविवार को एकजुट होकर अपने बच्चों की कामयाबी के जश्न में शिरकत की। शिवहरे समाज एकता परिषद एवं शिवहरे वाणी के बैनर तले लगातार दूसरी बार हुए मेधावी छात्र-छात्रा समारोह में 10वीं और 12वीं की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंकों में सफल हुए 35 छात्र-छात्राओं की मेधा को पूरे समाज का प्रोत्साहन मिला। इस अवसर पर शिक्षा, सेवा, साहित्य एवं सामूहिक क्षेत्र में योगदान करने वाली हस्तियों को शिवहरे रत्न अवार्ड भी प्रदान किए गए।
खंदारी स्थित जेपी सभागार में आयोजित समारोह में बुंदेलखंड की महिलाओं के चर्चित संगठन गुलाबी गैंग के संस्थापक एवं संयोजक श्री जयप्रकाश शिवहरे (फतेहपुर) को 'शिवहरे सेवा रत्न' के सम्मान से नवाजा गया। राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड पा चुके श्री प्रदीप कुमार गुप्ता शास्त्री (कासगंज) को 'शिवहरे शिक्षा रत्न' अवार्ड प्रदान किया गया। साहित्यकार श्री निहालचंद्र शिवहरे (झांसी) को 'शिवहरे साहित्य रत्न' अवार्ड दिया गया। इसके अलावा आगरा के शिवहरे युवाओं के संगठन श्रीराधे सेवा समिति को 'शिवहरे सामूहिक सेवा' सम्मान प्रदान किया गया जिसे समिति की पूरी टीम ने मंच पर आकर ग्रहण किया। 'शिवहरे रत्न' सम्मान पाने वाली सभी हस्तियों को सम्मान के रूप में एक प्रशस्तिपत्र, नारियल, शॉल, लैदर का लैपटॉप बैग और चांदी का सिक्का भेंट किया गया।
यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले 35 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में एक प्रमाणपत्र, चांदी का मैडल, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाम की आत्मकथा 'विंग्स ऑफ फायर' के अनुवादित हिंदी संस्करण 'अग्नि की उड़ान' की प्रति के साथ ही पेन भेंट किया गया। इन बच्चो को शिवहरे महिला समिति की ओर से एक विशेष शिक्षा सामग्री गिफ्ट के रूप में भेंट की गई जिसे समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे एवं अनकी टीम की मेंबर्स ने एक-एक कर प्रत्येक बच्चे को दिया।
कार्यक्रम के दौरान शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू एवं प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता ने कलचुरी समाज के लिए वैवाहिक पोर्टल www.matrimonial.shivharebaani.com की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा समाज के लिए पूरी तरह निःशुल्क है। इसके माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों के लिए उपयुक्त वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने समाज से इस वैवाहिक वेबसाइट से जुड़कर लाभान्वित होने की अपील की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात आगरा के विख्यात संगीत घराने की संगीतकार प्रतिभा तलेगांवकर एवं उनकी शिष्याओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने भी इस दौरान भजन प्रस्तुत किया। समारोह के पश्चात सभी अतिथियों एवं आंगुतकों ने सुरुचिपूर्ण भोज का लुत्फ लिया। कार्यक्रम जिस अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, उसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के मंचासीन मुख्य अतिथि बीकेजेएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता, विशिष्ट अतिथिगण बीएसए आगरा श्री आनंद प्रकाश शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे, बीकेजेएसएम की राष्ट्रीय महिला अध्य़क्ष श्रीमती सुमन राय, सिरसागंज नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, शिवहरे वाणी के प्रधान संपादक श्री सीमंत साहू, मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज के महासचिव श्री संजय शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण शिवहरे रामभाई, कलचुरी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह जायसवाल एवं ग्वालियर के समाजसेवी श्री कालका प्रसाद शिवहरे ने बच्चों को अवार्ड प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक संयोजक श्री अमित शिवहरे ने किया, अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने आभार व्यक्त किया। मंच का कुशल संचालन सुश्री सोमा जैन ने किया, जबकि मंच सहयोग सुश्री आकांक्षा शिवहरे ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक संयोजक श्री अमित शिवहरे, अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे, संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, महासचिव श्री अंकुर गुप्ता (शिवहरे), कोषाध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, सचिव श्री सत्यप्रकाश शिवहरे (लाला भाई), सह-कोषाध्यक्ष श्री लक्कीराज शिवहरे, मीडिया प्रभारी श्री अमन शिवहरे के साथ कार्यकारिणी सदस्य श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट, श्री सनी शिवहरे आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुरैना से हिंदुस्तान एक्सप्रेस के श्री नीरज शिवहरे एवं ताइक्वांडो ट्रेनर श्री मनुज शिवहरे, दिल्ली से कलचुरी मंदिर समिति के संरक्षक प्रदीप जायसवाल एवं यूथ कन्वीनर संजीव जायसवाल, ग्वालियर से समाजसेवी सतीश जायसवाल एवं शिवरंजन शिवहरे के साथ ही फिरोजाबाद से भी बड़ी संख्या में समाजबंधु पधारे थे।
Leave feedback about this