शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
ताजनगरी आगरा में बीते रविवार को शिवहरे कलचुरी समाज के मेधावी छात्र-छात्रा एवं 'शिवहरे रत्न' अवार्ड समारोह की सफलता ने दरअसल युवाओं की शक्ति और जज्बे की जीत की एक नई बारत लिखी है। शिवहरे समाज एकता परिषद की युवा टीम ने अपने संरक्षकों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में जिस तरह व्यवस्थित एवं अनुशासित तरीके से इस समारोह को अंजाम दिया, उसके लिए उसे देशभर के कलचुरी समाज से बधाइयों के संदेश मिल रहे हैं। शिवहरे वाणी मीडिया एडं पब्लिकेशन्स ने युवा टीम के सम्मान के लिए एक सक्सेस पार्टी का आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसमें इस समारोह को सफलता पर पहुंचाने में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि शिवहरे समाज एकता परिषद की ओर से शिवहरे वाणी मीडिया एंड पब्लिकेशन्स के सहयोग से यह दूसरा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। गत वर्ष 2 जुलाई 2017 को पहला आयोजन था, लेकिन उस दिन मूसलाधार बारिश के चलते उसमें भारी व्यवधान पड़ा था। लेकिन परिषद ने इससे हताश होने के बजाय, अगली बार और बेहतर तरीके से आयोजन को अंजाम देने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने बीते रविवार को सच कर दिखाया।
परिषद के वर्तमान अध्यक्ष अंशुल शिवहरे एवं संस्थापक संयोजक अमित शिवहरे के नेतृत्व में परिषद की पूरी टीम इस बार आयोजन में जान लगा दी। इसकी तैयारी काफी पहले से की गई और टीम के सदस्यों को जिम्मेदारियों का आवंटन किया गया। सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में उन बच्चो का पता लगाने को कहा गया जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। इन बच्चों के नाम संकलित कर उन्हें क्रम से लगाने का पूरा कार्यक्रम संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे के नेतृत्व में हुआ जिसमें कार्यकारिणी सदस्य वरुण गुप्ता एडवोकेट का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
महासचिव श्री अंकुर शिवहरे को आयोजन में खानपान की समस्त व्यवस्थाएं संभालने की जिम्मेदारी काफी पहले दे दी गई थी। खास बात यह है कि अंकुर शिवहरे ने 10 मई को ही आयोजन के लिए हलवाई बुक कर दिया था और तब से निरंतर उससे संपर्क बनाए रखा। समारोह वाले दिन यानी 8 जुलाई को अपने कार्य को उन्होंने बड़ी कुशलता से अंजाम दिया।
इसके बाद संस्थापक अध्यक्ष अतुल शिवहरे औऱ अमित शिवहरे ने आयोजन स्थल (जेपी सभागार) का चयन किया और उसे बुक करा दिया। प्रमाण-पत्रों, प्रशस्तिपत्रों, एवं अतिथियों को दिए गए स्मृति चिह्नों को तैयार कराने की जिम्मेदारी संस्थापक संयोजक अमित शिवहरे ने संभाली। समारोह के दौरान पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की पूरी व्यवस्था सचिव सत्यप्रकाश शिवहरे (लाला भाई) ने संभाली। आयोजन में आए सभी लोगों ने स्वादिष्ट भोजन और जलपान व्यवस्था की तारीफ ने।
बाहर से आने वाले अतिथियों के स्वागत, उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था कराने और फिर होटल से आयोजनस्थल पर लाने की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता और सह-कोषाध्यक्ष लकीराज शिवहरे को दी गई। कार्ड वितरण कार्य में अंकुर गुप्ता, डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, लाला भाई, लकीराज शिवहरे, अमन शिवहरे आदि ने संयुक्त रूप से तालमेल कर सहयोग किया।
मंच पर कार्यक्रम का संचालन सोमा जैन ने किया, जिनका सहयोग शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू, प्रकाशक-प्रबंधक अविरल गुप्ता और विशिष्ट आमंत्रित सहयोगी सुश्री आकांक्षा शिवहरे ने किया। मंच के पीछे स्मृति चिन्हों, प्रशस्ति पत्रों एवं प्रमाण पत्रों के साथ अन्य पुरस्कारों को क्रमबद्ध औऱ सुव्यवस्थित करने का कार्य परिषद के संस्थापक अध्य़क्ष अतुल शिवहरे ने किया, और उस सामग्री को मंच पर ले जाने का कार्य सुश्री आकांक्षा शिवहरे ने कुशलता से अंजाम दिया।
Leave feedback about this