October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

5 निर्धन कन्याओं की पूरे वर्ष की शिक्षा का इंतजाम करेंगी ये कलचुरी महिलाएं

शिवहरे वाणी नेटवर्क
तेंदुखेड़ा। 
मध्य प्रदेश के नरसिहंपुर जिले के तेंदुखेड़ा में कलचुरी महिलाओं ने एक शानदार पहल की है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए कलचुरी महिलाओं ने तय किया है कि वे समाज की पांच निर्धन कन्याओं की पढ़ाई के लिए पूरे वर्ष की फीस, ड्रेस, कॉपी औऱ पेन उपलब्ध कराएंगी। श्रीमती मनीषा राय ने बताया कि इसके लिए 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं में से सबसे निर्धन 5 कन्याओं का चयन किया जाएगा। यह 
यह निर्णय तेंदुखेड़ा नगर कलार महिला मंडल की त्रैमासिक बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्ष नरसिंहपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनीषा राय और तेंदुखेड़ा की नगर इकाई अध्यक्ष श्रीमती रागिनी/ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबादु के चित्र पर पूजन और माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में तय किया गया कि 24 जुलाई को शासकीय कन्या शाला तेंदुखेड़ा में कार्यक्रम आयोजित कर 5 कन्याओं को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। 
बैठक में श्रीमति आभा राय गीता राय रेखा राय तृप्ति राय स्मिता राय बबीता राय रंजना राय यामिनी राय रागिनी/ सुदीप राय प्रांजल राय भी उपस्थित थी ।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video