शिवहरे वाणी नेटवर्क
शिवपुरी।
अपनों को एक जगह पर एकत्र करना हो तो स्वादिष्ट दाल-बाटी और चूरमे की गोट से अच्छा कोई दूसरा बहाना हो ही नहीं सकता। और, जब सब अपने एकजगह एकत्र हो जाएं तो महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चाओं का इससे बेहतर अवसर कोई हो ही नहीं सकता। शिवपुरी के मंशापूर्ण मंदिर पर रविवार को कलचुरी महिलाओं की गोट में कुछ ऐसा ही हुआ।
कलचुरी समाज महिला मंडल की ओर से आयोजित इस गोट में समाज की महिलाओं ने खासी संख्या में भागीदारी की। महिला मंडल की शिवपुरी अध्यक्ष शकुन शिवहरे ने इस अवसर पर संगठन की मजबूती और महिलाओं के सशक्तीकरण पर सारपूर्ण चर्चा की। उन्होंने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सबका साथ होना आवश्यक है। हम साथ होंगें तभी बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है। महिलाओं को आगे बढ़ाने, उनके सशक्तीकरण और आत्मरक्षा के लिए क्या कदम उठाने चाहिए, इस पर भी चर्चा की गई। समाज की महिलाओं से सामाजिक एवं सेवा क्षेत्र में आगे आने की अपील की गई।
कार्यक्रम के अंत में भगवान को स्वादिष्ट दालबाटी और चूरमा के साथ अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया और उसके बाद सहभोज का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान श्रीमती मीना चौकसे, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती ज्योति मेवाड़ा चौकसे, श्रीमती निशा शिवहरे, श्रीमती इंदिरा चौकसे, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती कीर्ति रीतेश शिवहरे, श्रीमती पिंकल शिवहरे, श्रीमती पिंकी शिवहरे, श्रीमती नीलू शिवहरे समेत खासी संख्या में कलचुरी महिलाएं उपस्थित रहीं।
वुमन पॉवर
दाल-बाटी के बहाने महिलाओं के उत्थान पर विमर्श
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this