शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना।
यूं तो हरियाली तीज का पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय को मनाया जाता है लेकिन प्रकृति की हरितिमा पूरे सावन माह में तीज की उमंग को ताजा बनाए रखती है। मुरैना के शिवहरे महिला मंडल ने आज शनिवार को परंपरागत तरीके से तीज का त्योहार मनाया। हरे परिधान में श्रृंगारित शिवहरे महिलाओं एक-दूसरे के मेहंदी लगाई, झूले पर झोंके लिए और इन सबसे बढ़कर, धरती के गर्भ में पौधा रोंपकर उसके हरित सौंदर्य को और समृद्ध करने का काम किया।
शिवहरे महिला मंडल की अनीता शिवहरे के आवास पर हुए तीज महोत्सव में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को कंगन पहनाए और हाथों में मेंहदी भी सजाई। पूरी तरह भारतीय श्रंगार में पहुंची महिलाओं के बीच जब तीज क्वीन स्पर्धा हुई तो विजेता का चयन कर पाना मुश्किल हो गया।
महिलाओं ने इस दौरान हाउसिंग गेम्स खेले, जमकर धमाल किया। भगवान शिव और पार्वती के मिलन के पावन अवसर पर सभी महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना कर पत्तल पर प्रसादी भोज ग्रहण किया। साथ ही आयोजन स्थल के पास पौधारोपण किया।
इस दौरान शिवहरे महिला मंडल की अध्यक्ष नीता शिवहरे, उपाध्यक्ष सुलेखा शिवहरे, सचिव अनीता शिवहरे, कोषाध्यक्ष अंजना शिवहरे, रंजीता शिवहरे, निधि, ममता, शांति, मनीषा, मिथलेश, रानी, भारती, छाया, प्रीती, रेखा, किरन, सुनीता, नीतू, दीपा समेत लगभग सभी सदस्यायें शामिल थीं।
Leave feedback about this