शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्र में कलचुरी समाज की मांगों को शामिल कराने की एक पहल कलचुरी सेना की ओर से की गई है। इसके तहत कलचुरी सेना के नेतृत्व में समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य एवं पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नजराजन और मध्य प्रदेश घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह से मुलाकात कर समाज की मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से कलचुरी समाज के लिए तीर्थस्थली की अहमियत वाले महेश्वर के विकास से जुड़ी मांगों को शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भाजपा की केंद्रीय एवं मध्य प्रदेश चुनाव समिति के प्रमुख पदाधिकारियों से भी मिलेगा।
ज्ञातव्य है कि कलचुरी समाज पूरे देश में एक हजार से अधिक उपनामों से जाना जाता है और भारत में इसका जनसंख्या लगभग 12 करोड़ है। अकेले मध्य प्रदेश में ही 80 हजार से अधिक है और कई विधानसभा सीटों पर इसकी निर्णायक स्थिति है। इसके बाद भी राजनीति में समाज को समाज को उसकी संख्या-शक्ति के अनुपात में प्रतिनिधित्व मिला है औऱ ही तवज्जो। लेकिन, इस बार विभिन्न संगठन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को समाज के प्रभाव का अहसास कराने और अपने समाज को उसके संख्या बल का लाभ दिलाने के अभियान में जुट गए हैं।
इस सिलसिले में कलचुरी सेना राजनीतिक दलों के सामने अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया है। इसी सिलसिले में कलचुरी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने सुश्री नटराजन और श्री राजेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा भी मौजूद थे जो कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के सदस्य भी हैं।
ज्ञापन में समाज ने निम्न बिंदुओं का उल्लेख करते हुए, उन्हें घोषणापत्र में शामिल करने की मांग कांग्रेस से की है–
1.महेश्वर पुराणिक नगर है यह हमारे आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी की नगरी है। श्री सहस्त्रार्जुन भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र के अवतार हैं, अतः समाज की भावना का सम्मान करते हुए महेश्वर का नाम श्री सहस्त्रार्जुन महेश्वर धाम किया जाए।
2. भारत शासन द्वारा एक ब्रॉडगेज की रेलवे लाइन इंदौर से मनमाड स्वीकृत की गई है जो कि महेश्वर से 12 किलोमीटर दूर धामनोद से निकलना प्रस्तावित है। समाज के तीर्थयात्रियों की सहूलियत के मद्देजनर इस रेलवे लाइन को महेश्वर से होकर मनमाढ़ ले जाया जाए।
3. महेश्वर में प्रतिवर्ष निर्माण मेला आयोजित किया जाता रहा है किंतु कुछ वर्षों से यह आयोजन बंद कर दिया गया है। इस आयोजन से कलचुरी समाज की आस्था जुड़ी है, लिहाजा महेश्वर में श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाना चाहिए।
04. श्री सहस्त्रबाहु जयंती के दिन ऐतिहासिक अवकाश दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में कलचुरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कौशल राय, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय, संरक्षक आईडी राय, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश चौकसे, युवराज राय (प्रदेश महामंत्री, कांग्रेस किसान मोर्चा), प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन चौकसे, प्रदेश संगठन प्रभारी बीपी राय, भोपाल जिला युवा अध्यक्ष प्रमोद राय, भोपाल जिला उपाध्यक्ष रूप सिंह राय, सचिव गौरीशंकर चौकसे, सहसचिव भगवत शरण राय, जिला उपाध्यक्ष जीतू राय, प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार चौकसे, जिला प्रवक्ता आशीष चौकसे, जिला प्रचार-प्रसार मंत्री लक्ष्मीनारायण चौकसे, जिला शहरी प्रचार-प्रसार मंत्री संतोष राय, डा. शुभम राय समेत कई पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।
Leave feedback about this