November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

घुटने टेक देगी ये लाचारी, जीवित रहेगा आत्मसम्मान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
घुटना हमारे आत्मसम्मान और आत्मनिर्भता का आधार होता है। किसी बच्चे का पहली बार घुटने के बल चलना दरअसल आत्मनिर्भर बनने की दिशा में उसका पहला कदम होता है। ठीक उसी तरह किसी व्यक्ति के घुटने में दर्द शुरू होना उसकी आत्मनिर्भता खोने के खतरे का पहला संकेत होता है। इसीलिए घुटने के महत्व को समझें, घुटने में दर्द को कतई हल्के में न लें। तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण लें. वरना ये घुटना चलने-फिरने में लाचार कर सकता है। आगरा में आलमगंज स्थित शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में कई चेहरों पर उनके घुटने के दर्द और न चलने-फिरने की लाचारगी की पीड़ा साफ झलक आ रही थी। यह अलग बात है कि इंदौर के जाने-माने ऑर्थोपैडिक सर्जन डा. लवेश अग्रवाल से मुलाकात के बाद उनका चेहरा फिर से चल-फिर पाने की उम्मीद से गुलजार था। 
मौका था शिवहरे महिला समिति एवं शिवहरे समाज एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर श्री राधाकृष्ण (शिवहरे वैश्य समाज) एक दिवसीय निःशुल्क घुटना-कूल्हा जोड़ परीक्षण एवं प्रत्यारोपण शिविर का। घुटना प्रत्यारोपण की अत्याधुनिक जर्मन जीरो-प्लस टैक्नोलॉजी के माहिर डा. लवेश अग्रवाल ने शिविर में करीब सौ मरीजों का परीक्षण किया। इनमें कुछ मरीज घुटने के दर्द के शुरुआती मरीज थे जिनके लिए दवाएं और एक्सरसाइज तजवीज की गईं, वहीं कुछ गंभीर मरीज भी शिविर में अपनों का सहारा लेकर पहुंचे।
ज्यादातर मरीज अपने साथ एक्सरे रिपोर्ट तथा उपचार के पर्चे व अन्य जांच रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे, लेकिन कुछ मरीज ऐसे भी थे जिनकी एक्सरे रिपोर्ट साथ नहीं थी। ऐसे मरीजों को तत्काल एक्सरे कराने ले जाने के लिए एक विशेष गाड़ी तैनात की गई थी। शिविर में ऐसे करीब बीस मरीजों का निःशुल्क एक्सरे कराया गया।
कुछ उम्रदराज मरीजों के घुटनों की हालत बेहद गंभीर थी और उनके लिए घुटने का प्रत्यारोपण तजवीज किया गया। शिविर के संयोजक डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि ऐसे मरीज यदि चाहें तो शिविर के माध्यम से उन्हें बेहद रियायती दरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डा. लवेश अग्रवाल जिस जीरो-प्लस तकनीक से ऑपरेशन करते हैं, उसकी खास बात यह है कि इसमें चौथे दिन ही व्यक्ति सामान्य रूप से चलने फिरने लायक हो जाता है।
इससे पूर्व शिविर का उदघाटन डा. लवेश अग्रवाल के साथ ही शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता रामभाई द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू ने शिविर का परिचय दिया। शिवहरे महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे एवं अन्य सदस्यों ने डा. लवेश अग्रवाल एवं डा. गौरव गुप्ता को स्मृति चिह्न प्रदान किया। शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन परिषद के संयोजक अमित शिवहरे ने किया। शिविर में ज्ञानचंद शिवहरे, मुकुंद शिवहरे, रवि शिवहरे, जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे भी उपस्थित रहे। शिविर में शिवहरे समाज एकता परिषद के अंकुर गुप्ता. हिमांशु शिवहरे, लकीराज शिवहरे, अमन गुप्ता, अमित गुप्ता. अश्वनी शिवहरे, सुगम शिवहरे (फीरोजाबाद) और शिवहरे महिला समिति की रूबी, अनीता, अंशु, ममता, पूजा, अर्चना, नीलिमा, छाया, अंजली, लवली, निखिल, पुष्पा, उर्मिला, कली, ज्योति, मंजू आदि का सहयोग रहा। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video