शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज मे स्थापित गणपति दरबार में मंगलवार 18 सितंबर की शाम को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है। श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ शाम पांच बजे से शुरू होगा। भक्तिभाव से परिपूर्ण संध्या का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ होगा। उन्होंने सभी समाजबंधुओं से सुंदरकांड की पाठसंध्या का लाभ लेने का आह्वान किया है।
समाचार
मंदिर श्री दाऊजी महाराज में आज गूंजेंगी सुंदरकांड की चौपाइयां
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago

Leave feedback about this