August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मां कैला देवी के दरबार मे श्रीराधे..सेवा श्रद्धा का संगम

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे युवाओं के संगठन मंदिर श्री राधेसेवा समिति के सदस्यों ने विश्व-कल्याण की कामना के साथ मां कैलादेवी के दरबार में हवन-यज्ञ किया। दानवों का नाश करने वाली और मानवों का उद्धार करने वाली मां कैलादेवी के दरबार में छप्पन भोग भी लगाए। सवा सौ कन्या-लांगुरों को भोजन कराया और उन्हें वस्त्र व पाठ्य-सामग्री भेंट की। सेवा और श्रद्धा के इस समारोह की पूर्वसंध्या पर कैला देवी धर्मशाला में जागरण हुआ जिसमे भक्ति, भाव और भजन की त्रिवेणी में समिति के सदस्य रातभर गोते लगाते रहे।

admin

admin
बता दें कि समाजिक कल्याण के क्षेत्र मे सक्रिय श्रीराधे सेवा समिति ने सामाजिक कार्य के लिए इस बार राजस्थान के करौली स्थित कैला देवी मंदिर को चुना। सेवा के साथ श्रद्धा के दोहरे लक्ष्य को लेकर आयोजित यह कार्यक्रम आगरा से करौली की यात्रा के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ ही आगरा के कई अन्य शिवहरेबंधुओं ने भी परिवार के साथ भागीदारी थी। 

admin

admin
यात्रा की शुरुआत शनिवार सुबह श्रीराधे सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील शिवहरे के मारुति एस्टेट स्थित काजल बार से हुई। यात्रा से पहले समिति के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार का स्वागत किया गया। यात्रा का मार्ग करौली मां के ऐतिहासिक वृतांत के आधार पर आगरा से बाड़ी होते हुए चुना गया। बाड़ी के बारे में कहा जाता है कि कैलादेवी धौलपुर के बाड़ी से ही करौली आई थीं और दानवों का संहार किया गया।

admin

admin
करीब 20 कारों में सवार होकर सभी सदस्य दोपहर को धौलपुर के बाड़ी पहुंचे जहां अशोक शिवहरे ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और यात्रियों का माल्यार्पण कर समोसे और मिठाइयों से उनकी आवभगत की। कुछ देर के ठहराव के बाद यात्रा यहां से प्रस्थान कर शाम 5 बजे करौली में कैला देवी पहुंची। यहां कैला देवी धर्मशाला में यात्रियों के लिए नाश्ते-पानी का प्रबंध पहले से कर रखा था। नाश्ते के बाद कुछ देर विश्राम कर सभी यात्रियों ने मां कैला देवी के दर्शन किए। रात को धर्मशाला में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भेंटें प्रस्तुत कीं। इस दौरान भक्ति, भावों और भजनों की ऐसी धारा प्रवाहित हुई कि देर रात तक सभी सदस्य और उनके परिवारीजन झूमते रहे। 

admin

admin
अगले दिन यानी रविवार की सुबह सभी सदस्य ढोल नगाड़ों के साथ छप्पन भोग के थाल लेकर कैला देवी भवन पहुंचे, जहां अजय शिवहरे, सुनील शिवहरे, मनोज शिवहरे और आनंद शिवहरे ने हवन की तैयारी पहले से कर रखी थी। सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ बारी-बारी से हवन किया। हवन के बाद सदस्यों ने धर्मशाला में लौटकर सवा सौ कन्या-लांगुरों को भोजन कराया और उन्हें वस्त्र, पुस्तकें, कॉपियां भेंज कर उन्हें विदा किया। साथ ही कैला देवी के जयकारे लगाते हुए सभी सदस्यों ने आगरा के लिए प्रस्थान किया।

 

यात्रा मे समिति के मुख्य संरक्षक अरविंद गुप्ता (अध्यक्ष मंदिर श्री राधाकृष्ण आगरा) एवं मुकुंद शिवहरे (महासचिव, मंदिर श्रीराधा कृष्ण आगरा), समिति के संस्थापक सदस्य सुनील शिवहरे, अध्यक्ष धीरज शिवहरे, उपाध्यक्ष अजय शिवहरे (अज्जू भाई) एवं हरीश शिवहरे, सचिव किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अखिलेश शिवहरे एवं नीरज शिवहरे के साथ ही मनोज शिवहरे, आनंद गुप्ता, आशू शिवहरे, अमित शिवहरे, अश्वनी गुप्ता, राजीव गुप्ता, संगम शिवहरे, बबलू शिवहरे, अशोक शिवहरे, राजीव शिवहरे, अंकुर गुप्ता, विवेक गुप्ता, सनी गुप्ता, संदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, विपिन शिवहरे, हरीओम गुप्ता, राहुल शिवहरे, राजन भाई एवं किशन शिवहरे एवं उनके परिवार शामिल रहे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अदभुत..अविस्मरणीय! हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल ने कराया 25

    समाचार

    मुरैना में शानदार पहल…सामाजिक कुरीतियों और चुनौतियों के खिलाफ

    समाज

    आइये शिवहरे समाज के अदभुत दाऊजी महाराज की महाआरती

    समाज

    आगरा के शिवहरों ने दाऊजी महाराज की अदभुत महाआरती

    समाचार

    मंदिर श्री राधाकृष्ण महिला समिति का नव वर्ष उत्सव…

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में हनुमान की बल बुद्धि का गान