शिवहरे वाणी नेटवर्क
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते रोज हुए सखी मेले में कलचुरी जायसवाल समाज की महिलाओं ने जीवन और जिंदगी से जुड़े अहम ज्वलंत मुद्दों पर अपनी अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन मुद्दों पर ऐसे संकल्प लेकर लौटीं जो जिनका निर्वहन उनके अपने जीवन, परिवार, समाज और देश के हित व प्रगति में उनकी रचनात्मक भूमिका को मजबूती प्रदान करेगा। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (1 अक्टूबर) से एक दिन पहले हुए इस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच उन दंपतियों को सम्मानित भी किया गया।, जिनके दांपत्य जीवन के 50 साल पूरे हो चुके हैं।
जायसवाल महिला समाज की ओर से रंकाबगंज के गोल्डेन पैलेस में 30 सितंबर को हुए सखी मेले विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही महिलाओं ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित स्टाल और चित्रकला प्रदर्शनी लगी जिनमें नारी का सम्मान,शिक्षा का अधिकार, जल संरक्षण संग अन्य कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति दी। तीन वर्ष से लेकर 18 साल तक के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के मुद्दे पर स्लोगन बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
इसके बाद कार्यक्रम में डांडिया, लोकगीत लोकनृत्य, मेहंदी, कुकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बढ़चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया। सुनयना, सोनल, दिव्यांशी, गीताजंली, काजल, संग अन्य लोगों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया विवाह के 50 साल पूरे कर चुके दंपति जोड़ों को सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए।
कार्यक्रम का संचालन रेखा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर नीतू, राखी, उमा, निशा, रेनू, विक्की, अंकित, सर्वेश, राजेश अखिलेश मौजूद रहे।
समाचार
सखी मेला…सखी कुछ ऐसा कर जाएं कि सबके जीवन में रंग भर जाएं
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago


Leave feedback about this