August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कलचुरी भवन के लिए विधायक ने दिए 5 लाख..बनेगा सहस्त्रबाहु चौराहा..लगेगी प्रतिमा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
तेंदुखेड़ा। 
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जिला कलार महिला मंडल की ओऱ से आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण शिविर में 350 से अधिक लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर विधायक संजय शिवहरे ने तेंदूखेड़ा में कलचुरी भवन बनाने के लिए 5 लाख रुपये की विधायक निधि स्वीकृत की। यही नहीं, इस अवसर पर गाडरवारा नगर पालिका अध्यक्ष अनीता रविशेखर जायसवाल ने शीघ्र ही गाडरवारा में एक चौराहा भगवान सहस्रबाहु के नाम करने का आश्वासन दिया। वहीं  गाडरवारा कलचुरी कलार समाज के अध्यक्ष सुभाष राय ने चौराहे पर समाजजनों के सहयोग से भगवान सहस्रबाहु की प्रतिमा स्थापित कराने का संकल्प लिया।
यह आयोजन 4 अक्टूबर को पूर्णतः आदिवासी ग्राम मर्रावन मर्रावन में किया गया। शिविर में हर आयु वर्ग के 350 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड जांच के साथ ही जरूरी दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा ने समिति की जिलाध्यक्ष मनीषा राय एवं उनकी पूरी टीम द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हें सदैव सहयोग देने का भरोसा दिया। 
अध्यक्षता समिति की वरिष्ठ संरक्षक एवं गाडरवारा नगर पालिका की अध्यक्ष अनीता  रविशेखर जायसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज चौकसे, रविशेखर जायसवाल, सुभाष राय, कमलेश पुजारी, संतोष पटेल, अजय गुप्ता, अशोक राय, अरविंद राय उपस्थित रहे। जयश्री जायसवाल ने स्वागत उदबोधन के साथ ही स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। सारिका जायसावल ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष मनीषा राय की ओऱ से सुस्वादु दाल-बाटी, भर्ता, लड्डू और रायता के वनभोज आनंद सभी ने उठाया।             
शिविर में डा. रामेश्वर पटेल ,डा. अदिति जैन, डा. प्रीति चौकसे, डा. माया राय ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान कीं। शिविर की व्यवस्थाओं में किशोर राय, राजेश राय, बाबूलाल राय, ओमप्रकाश राय, काशीराम राय, पुरूषोत्तम राय, के साथ सुदीप राय, सूर्यांश राय,  सुनील राय, डा: कृष्णगोपाल राय, नितिन राय, महेश राय, सुनील राय, अर्पित राय, राजा राय, सरियापानी वाले सरपंच प्रकाश मेहरा,  उमा यादव, पंडित जी, मुन्ना यादव की अहम भूमिका रही। 
शिविर में गाडरवारा से संगीता जायसवाल, गीता राय, दीपा राय, संगीता चौकसे, खुशी राय, सुनीता चौकसे, अनीता जायसवाल, अनीता राय,  रंजना राय , प्रीती चौकसे,  रचना चौकसे,  गोटेगांव से रीतू राय, श्रुति राय, नरसिंहपुर से सत्या महाजन, गौरी महाजन, साईखेडा से ज्योति चौकसे, राधासखी चौकसे, प्रीति चौकसे, विमला चौकसे, तेंदूखेडा से आभा राय, गीता राय, रेखा राय, गोमती राय, रागिनी ओमप्रकाश राय, तृप्ति राय, नमिता राय, स्मिता राय, रागिनी राय, आराधना राय, कंचन राय, डोभी से आरती राय तथा मदनपुर से अनीता राय ल उपमा राय की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    गणतंत्र को है नाज है इन पर…स्वतंत्रता सेनानी स्व.