शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
"Feed the body food and drink, it will survive today.
Feed the soul Art and Music, it will live forever."
यह ध्येय वाक्य है इंदौर के एक सामान्य कलचुरी परिवार की प्रतिभाशाली बेटी रिंपल राय का, जिसे उन्होंने कास्टिंगविला.कॉम में अपने पेज के इंट्रो में लिखा है। पैरा मेडिकल की छात्रा रिंपल राय ने हाल ही में एनसीएफआई मिस इंडिया रनवे दीवा-2018 का खिताब जीता है। बीते दिन खिताब जीतने के बाद रिंपल पहली बार इंदौर आईं तो कलचुरी समाज के लोगों ने उसका दिल खोलकर स्वागत और सम्मान किया। रिंपल इससे पहले मिस कर्नाटक इंटरनेशनल की फर्स्ट रनरअप भी चुनी जा चुकी हैं। फिलहाल रिंकल ने स्टार बनने के अपने सपने के एक पड़ाव को पार कर लिया है। पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहीं रिंपल राय की प्रतिभा ने उनके लिए करियर की कई राहें खोल दी हैं।
इंदौर में महालक्ष्मी नगर में रहने वाले श्री धर्मेंद्र राय एवं श्रीमती अलका राय की सबसे बड़ी बेटी रिंपल राय ने लॉरेल्स स्कूल इंटरनेशनल से अपनी स्कूलिंग की है। अब मनीपाल यूनीवर्सिटी बेंगलूरु से बीओटी (ब्रेन ऑर्थोपैडिक थैरेपी) का डिग्री कोर्स कर रही हैं। रिंपल ने बेंगलुरू में पढ़ाई के दौरान ही मिस कर्नाटका स्पर्धा के लिए हुए ऑडीशन में भाग लिया। 5 फुट 4 इंच की रिंपल के आकर्षक व्यक्तित्व के साथ भी शानदार संप्रेषण कौशल (कम्युनिकेशन स्किल) ने सभी को प्रभावित किया और ग्रांड फिनाले तक पहुंची। बेंगलुरू में हुए फिनाले में उसे फर्स्ट रनरअप चुना गया।
इस सफलता ने रिंपल को इस क्षेत्र में और आगे बढ़ने का हौसला दिया। इसके कुछ समय बाद ही भोपाल की संस्था एनसीएफआई की ओर से होने वाले मिस इंडिया रनवे दीवा स्पर्धा के लिए बेंगलुरू में हुए ऑडीशन में उसने भाग लिया। ये ऑडीशन भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, वाराणसी, पटना, इंदौर, देहरादून, जबलपुर, गुवाहाटी जैसे शहरों में भी कराए गए थे। इन ऑडीशन्स में रिंपल को उन टॉप-20 प्रतिभागियों में चुना गया जिनके बीच मुंबई में ग्रांड फिनाले होना था। बीते 28 सिंतबर से शुरू हुए चार दिनी ग्रांड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने ग्रूमिंग सेशन, फोटोशूट्स, फिटनेस सेशन और मेकअप सेशन में अपने टेलेंट प्रदर्शित किया। साथ ही नामचीन ड्रेस डिजाइनर्स के साथ रैंप वॉक करने का मौका भी मिला। 1 अक्टूबर को फाइनल राउंड के बाद कंटेस्टेंट नंबर-9 रिंपल राय को मिस इंडिया रनवे दीवा-2018 चुना गया।
रिंपल के लिए यह उसके सबसे बड़े सपने की राह का पहला पढ़ाव है। रिंपल का सपना है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके अपने पेशे के माध्यम से वंचितों खासकर बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करें। साथ ही एक अभिनेत्री बनने का सपना भी देखती हैं। रिंपल को अपनी मेहनत पर भरोसा है। मेहनत के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया है और अब मंजिल मिलने का यकीन भी है। नया कुछ सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली रिंपल के सपने सच होते हैं तो वह रीयल लाइफ हिरोइन साबित होगी। रील लाइफ की एक्ट्रेस जो रीयल लाइफ में वंचितों की सेवा करती है।
प्रॉपर्टी का काम करने वाले धर्मेंद्र राय को अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है। शिवहरे वाणी से बातचीत में उन्होंने बताया कि पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही रिंपल का रुझान आर्ट, म्यूजिक, फैशन और फिटनेस की ओर रहा। रिंपल की कामयाबी ने जहां माता-पिता को गर्व का अहसास कराया है, वहीं उसकी दोनों छोटी बहनें विधि राय (कक्षा 9) और नंदिनी राय (कक्षा 5) के साथ भाई लवीश राय (कक्षा 9) भी लाइफ में अपनी रिंपल दीदी को फालो करना चाहते, यानी शरीर को फिट रखना है, मन को स्वस्थ और प्रसन्न रखना है, कुछ नया करना है, कुछ हटकर, कुछ मन का..।
समाचार
मिस इंडिया बनीं रिंकल राय को अब यह सपना पूरा करने की धुन
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this