November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

इस तरह गोवर्धन पूजा करेगा आगरा का शिवहरे समाज

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
फिर से सजेगी हर दहलीज फूलों से
फिर महक उठेगी रसोई पकवानों से
मिल बैठेंगे पुराने यार एक-दूजे से
फिर सजेगी महफिल हंसी ठहाकों से
चारों तरफ होगा खुशियों का नजारा
सजेगा हर आंगन दीपक का उजाला
डलेगी रंगों की रंगोली हर एक द्वार
ऐसा है हमारा दीपावली का त्यौहार

दीपावली, पांच दिन का एक ऐसा पर्व जिसका इंतजार पूरे साल रहता है। हर व्यक्ति अपनी अभिरूचि, प्रवृत्ति और क्षमता के अनुरूप इस पर्व को पूरे उत्साह और उल्लास से मनाता है। एक कविता की उपरोक्त पंक्तियां दीपावली के इसी भाव की बयानी हैं।

admin
दीपावली पांच दिन का पर्व है। पहला दिन धनतेरस यानी त्योहार की खरीदारी का दिन। दूसरा दिन नरक चौदस यानी घर की साफ-सफाई का दिन, तीसरा दिन दीपावली यानी घर में पूजा-पाठ और अमावस्या के घोर अंधकार को दीयों के प्रकाश से जीतने का दिन, चौथा दिन गोवर्धन पूजा यानी सामूहिक पूजा एवं सामाजिक मिलन का दिन, पांचवा दिन भैय्या दूज यानी परिवार के एकत्र होने का दिन। 

admin
चौथा दिन यानी गोवर्धन पूजा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि यह एक सामूहिक पूजा होती है और इस बहाने पूरा समाज आपस में मिलता है। आगरा में शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों मंदिर श्री दाऊजी महाराज एवं मंदिर श्री राधाकृष्ण में 8 नवंबर को होने वाली गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट समारोह की तैयारियां कर ली गई हैं।


आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम सायं 6 बजे आरंभ होगा, जिसके पश्चात अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति की बीते रोज बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान श्री स्वरूप शिवहरे की अगुवाई में हुई बैठक में गोवर्धन पूजा की पूरी रूपरेखा निर्धारित की गई। 

admin
बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी श्री बिजनेश शिवहरे, श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट, श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), श्री आशीष शिवहरे (होटल जिज्ञासा पैलेस), श्री महेश शिवहरे, श्री संतोष शिवहरे, श्री प्रमोद शिवहरे, श्री अनूप शिवहरे आदि उपस्थित रहे। 

admin
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए इस बार दीपावली पर पटाखे न छुड़ाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी सदस्यों ने सवागत किया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। 

admin

बैठक में मंदिर के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा भी की गई। मंदिर प्रबंध समिति ने सभी समाजबंधुओं से गोवर्धन महाराज की सामूहिक पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने की अपील की।

admin
वहीं लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में गोवर्धन पूजा सायं 7 बजे से होगी और उसके पश्चात अन्नकूट प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति की बीते रोज हुई बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी गोवर्धन की सामूहिक पूजा पूरे उत्साह से की जाएगी। इस दिन ठाकुरजी का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। 

admin
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे (अस्सो भाई) एवं महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे की देखरेख में यह पूरा आयोजन किया जाएगा। बैठक में इसे लेकर अब तक की कार्यवाही की जानकारी भी उन्होंने दी। समिति ने सभी समाजबंधुओं से गोवर्धन महाराज की सामूहिक पूजा में शामिल होकर समाज की एकता और एकजुटता का परिचय देने की अपील की।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video