शिवहरे वाणी नेटवर्क
प्रयागराज।
गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन सुरम्य त्रिवेणी संगम में मंगलवार को मकर संक्राति पर प्रातः 5 बजे पहले शाही स्नान के साथ कुंभ का आगाज हो गया है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो मकर संक्रांति पर ही 2 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। अब आने वाले 49 दिनों तक प्रयागराज में कुंभ की रौनक रहेगी, और उम्मीद है कि 12 करोड़ से अधिक लोगों का यहां आगमन रहेगा।
ऐसे में प्रयागराज में होटल, धर्मशालाएं एवं अन्य आवासीय सुविधाएं बेहद महंगी हो गई हैं। लेकिन, इस मारामारी में भी बाहर से आने वाले कलचुरी बंधुओं को ‘अतिथि देवो भव:’ का स्वागत-सत्कार प्राप्त होगा, निःशुल्क आवासीय सुविधा और अन्य सहूलियतें उन्हें निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
दरअसल स्थानीय जायसवाल युवकों ने देशभर से आने वाले कलचुरी बंधुओं के लिए शहर के मुट्ठीगंज इलाके में सालिग्राम जायसवाल नगर स्थित जायसवाल धर्मशाला में निःशुल्क आवासीय सुविधा की व्यवस्था की है। आज कुंभ के पहले ही दिन यहां मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, असम, नगालैंड समेत देशभर से आए कलचुरी समाज के लोगों ने यह लाभ प्राप्त किया। यह सुविधा 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 4 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। अब तक 300 से अधिक कलचुरी बंधु इसका लाभ ले चुके हैं।
स्थानीय जायसवाल समाज के युवा सेवियों सर्वश्री आनंद जायसवाल, कमलेंद्र जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, संजय जायसवाल, रवींद्र जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल गुड्डू भैय्या, बृजेश जायसवाल और धर्मेंद्र जायसवाल के सामूहिक प्रयासों से अंजाम पर पहुंची इस कल्याणकारी पहल को समाज के सभी वर्गों की ओर से सराहना मिल रही हैं।
अभिषेक जायसवाल ने शिवहरे वाणी को बताया कि मुट्ठीगंज में गौतम सिनेमा के पास बनी जायसवाल धर्मशाला के साथ ही उसके पास जायसवाल बंधुओं के 5-6 मकानों को भी तैयार कर लिया गया है। जायसवाल धर्मशाला में आठ बड़े कमरों के साथ ही दो बड़े हॉल भी हैं। इसके अलावा रिजर्व में तैयार प्रत्येक मकान में सौ लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। कुल मिलाकर एक हजार से अधिक स्वजातीय बंधुओं के एकसाथ ठहरने की व्यवस्थाएं उनके पास हैं।
इसके बाद भी जायसवाल युवाओं ने कई अन्य आवासीय व्यवस्थाएं भी कर रखी हैं। जैसा कि अभिषेक जायसवाल ने बताया कि स्वजातीय बंधुओं की संख्या हमारे लिए परेशानी की बात नहीं है। हमारे पास यहां आने वाले स्वजातीय बंधुओं को ठहराने की क्षमता है, वे भले ही कितनी ही संख्या में क्यों न हों। इनके लिए पेयजल, नहाने-धोने, सोने के साथ ही चाय-नाश्ते की भी निःशुल्क व्यवस्था है। आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यहां ठहरे कलचुरी बंधुओं को खिचड़ी का भोजन कराया गया।
कुंभ स्नान के लिहाज से जायसवाल धर्मशाला की भौगोलिक स्थिति बहुत आसान है। यह रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी पर है, और यहां से संगम तट महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है। कुंभ की भीड़भाड़ को देखते हुए यह कोई बहुत दूर नहीं है। स्टेशन से यहां पहुंचने के लिए आटोरिक्शा एक सुलभ माध्यम है।
अभिषेक जायसवाल ने समाजबंधुओं से निवेदन किया है कि वे प्रयागराज प्रवास पर आने से 2 दिन पहले सूचना अवश्य दे दें, ताकि उनकी समुचित आवासीय व्यवस्था की जा सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैः
आनंद जयसवाल. मोबाइल 94 15 21 4986
कमलेंद्र जयसवाल. मोबाइल 9415 63 629 6
वीरेंद्र जयसवाल. मोबाइल 93 35 11 7587.
अभिषेक जयसवाल (मारुति ट्रांसपोर्ट )मोबाइल 8299 70 4788
संजय जायसवाल.(डब्बू) मोबाइल 7379 98 8882
रविंद्र जयसवाल मोबाइल 9984 29 2777
बृजेश जयसवाल मोबाइल 9956 25 38 19
धर्मेंद्र जायसवाल मोबाइल 9335126260
Leave feedback about this