शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना।
मुरैना में शिवहरे महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अंजना शिवहरे को जेसीआई मुरैना जागृति का अध्यक्ष चुना गया है। बेहतर दुनिय़ा के निर्माण के लिए एक वैश्वीक अभियान के रूप में पहचान बना चुकी संस्था जेसीआई की शाखाएं दुनियाभर के कई देशों में काम कर रही है।
बीते दिनों शहनाई गार्डन में हुए अधिष्ठापन समारोह में श्रीमती अंजना शिवहरे एवं उनकी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर श्रीमती अंजना शिवहरे ने भरोसा दिलाया कि वह सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सेवा कार्यों में संस्था की प्रतिष्ठा व सम्मान को बनाए रखेंगी, जिसे संस्था ने दस सालों में अपने कार्यों से अर्जित किया है।
जेसीआई मुरैना जागृति की स्थापना दस वर्ष पूर्व की गई थी। संस्था ने अल्पकाल में ही सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और सेवा क्षेत्र में अपने कार्यों से प्रतिष्ठा और सराहना अर्जित की। यही नहीं, जेसीआई मुरैना जागृति की महिलाओं ने अपने नगर की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में भी विशेष योगदान किया है, जिसका जिक्र अधिष्ठापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने अपने उदबोधन में किया।
सांघी ने कहा कि जेसीआई की महिलाओं ने साबित कर दिया है कि समाजसेवा हो या सांस्कृतिक आयोजन, हर क्षेत्र में महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है। जेसीआई के जोन वाइस प्रेसिडेंट जयश्री बाथम ने नई अध्यक्ष जेसीआई अंजना शिवहरे व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
Leave feedback about this