August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

भारत मां के लिए घर छोड़ गया 14 साल का अर्पित शिवहरे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
उरई। 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने की घटना ने शायद 14 साल के अर्पित शिवहरे को व्यथित कर दिया था। शनिवार को वह भारत मां की सेवा करने के इरादे से घर छोड़कर चला गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी, सोशल मीडिया पर उसकी गुमशुदगी के मैसेज भी चल गए। रविवार दोपहर को अर्पित के लखनऊ में होने की सूचना फोन पर मिली। परिजन उसे लेने लखनऊ रवाना हो गए हैं। 

admin
उरई के कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्रनगर हाथी मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार शिवहरे का 14 वर्षीय पुत्र अर्पित शिवहरे शहर के ही एसआर इंटर कालेज में कक्षा 8 का छात्र है। राजकुमार शिवहरे अपने काम के सिलसिले में अक्सर कोंच के धनौरा गांव मे रहते हैं, जबकि यहां घर में उनकी पत्नी राधा और दोनों बेटे अर्पित और हर्षित रहते हैं। 
अर्पित शनिवार को सुबह  8 बजे रोज की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन दोपहर को काफी समय बाद नहीं लौटा, तो राधा को चिंता होने लगी। वह स्कूल गई, फिर आस-पड़ोस में खोजबीन की लेकिन अर्पित नहीं मिला। तब राधा ने फोन पर पति राजकुमार को इसकी जानकारी दी। 

admin
खबर मिलते ही राजकुमार शिवहरे घर पहुंचे। उन्होंने  अर्पित की अलमारी खंगाली, तो उसका लिखा एक पत्र उन्हें मिला। पत्र में लिखा था कि वह पढ़ाई छोड़कर भारत मां की सेवा के लिए जा रहा है। आप लोग मेरी कहीं तलाश न करना और न ही परेशान होना। 

admin
राजकुमार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इस बीच शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर अर्पित के फोटो के साथ गुमशुदगी का एक मैसेज भी चला दिया गया। रविवार दोपहर को फोन पर सूचना मिली कि अर्पित लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर मिल गया है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन लखनऊ रवाना हो गए। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video