February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियर की श्रीमती XX शिवहरे के नाम से व्हाट्सएप पर 5 रिश्तेदारों से ठगी का प्रयास

शिवहरेवाणी नेटवर्क

ग्वालियर/आगरा। 
साइबर ठगों की नजर अब व्हाट्सएप पर है, और वे इसके लिए किसी का सम्मान भी दांव पर लगान सकते हैं। ऐसा ही एक मामला पेश आया है ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित शिवहरे परिवार की पुत्रवधु के साथ। इस महिला के नाम से व्हाट्सएप पर फेक प्रोफाइल बनाकर 5 युवकों को एकसाथ ठगने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि आगरा के एक शिवहरे युवक ने ऐन वक्त पर सतर्कता बरती, और ठगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल महिला के परिजनों ने ग्वालियर के एसएसपी से शिकातय की है, जिसके बाद वह मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया जिससे ठगों ने कॉल की थी।  
मामला बीते रविवार का है। आगरा के अतुल शिवहरे के पास एक अनजान नंबर से मिस कॉल आई। अतुल ने जब कॉल  किया तो रिसीव नहीं हुआ। कुछ ही देर में उसी नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया। व्हाट्सएप पर हाय-हैलो के बाद दूसरी तरफ से अपना परिचय ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी की पुत्रवधु XX शिवहरे (काल्पनिक नाम) के रूप में दिया और खुद के नई दिल्ली में होने बात कहते हुए अपनी एक फ्रेंड के एकाउंट में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा। 
अतुल ने जब उसकी पहचान पर संदेह किया तो यकीन दिलाने के लिए उसने अपने पति के साथ अपना एक फोटो भी भेज दिया। उसने मजबूरी बताई कि उसके पास कैश है लेकिन नेटबैंकिंग करनी नहीं आती है। उसने बैंक का नाम एयरटेल पेमेंट बैंक बताया और खाते का नंबर Artl000001 भी दिया। खाते का अटपटा नंबंर देख अतुल का माथा ठनका। 
अतुल ने कुछ ही देर में पैसा ट्रांसफर कर देने की बात कहकर ग्वालियर में XX शिवहरे की एक रिश्तेदार से बात की, तो पता चला कि वह इस समय ग्वालियर में ही है। अतुल का शक कन्फर्म हुआ और उसने तत्काल XX शिवहरे के पति और ससुर को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने अपने परिचितों को अलर्ट कर किया तो पता चला कि ऐसा ही कॉल चार अन्य लोगों के पास भी आया है जो उनके रिश्तेदार और निकट परिचित भी हैं। इन लोगों में कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव मयंक महाजन भी हैं।

सभी के पास एक ही नंबर से व्हाट्सएप किए गए थे। इन्हें बताया गया था कि वह दि्ल्ली में है और एक अर्जेंसी के चलते पैसे की जरूरत है। ये सभी सोच रहे थे कि इतने सभ्रांत और संपन्न परिवार की परिचित महिला मदद मांग रही है, तो करनी चाहिए, लेकिन समय रहते हकीकत खुल गई। महिला के परिजनों ने तत्काल एसएसपी ग्वालियर से संपर्क किया। एसएसपी ने गंभीरता दिखाते हुए नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    Moyher’s Day…कलचुरी महिलाओं का माताओं को तोहफा…वीडियो जारी कर

    समाचार

    मेहंदी व गीत में रेणु शिवहरे ने बाजी मारी..डांस