शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
अजब इत्तेफाक था, बीते रोज वर्ल्ड हैप्पीनेस डे पर पूरी दुनिया इस बात पर चिंता जता रही थी कि जीवन में खुशियां कम हो रही हैं। और, अगले ही दिन होली पर आगरा का शिवहरे समाज समाधान दे रहा था कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, खुशियां हमारी संस्कृति, त्योहारों और हमारी सामूहिकता में निहित हैं। आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गुरुवार होली की शाम को आयोजित होली मिलन समारोह में हर चेहरा प्रसन्नता से लबालब नजर आया। एक तरह से यह समारोह मंदिर के नवनिर्मित परिसर का अनौपचारिक लोकार्पण भी था, औऱ मंदिर के अधिक उपयोगी एवं भव्य स्वरूप के नजारे ने होली की खुशियों में चार चांद लगा दिए। ऐसे में कुलभूषण गुप्ता रामभाई के भजनों ने समां बांधा, तो नृत्य मंडली द्वारा प्रस्तुत फूलों की होली ने अध्यात्मिकता का ऐसा रंग बरसाया कि हर कोई उसमें सराबोर हो गया। कब शाम से रात हो गई, पता ही नहीं चला।
बता दें कि शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों, मंदिर श्री दाऊजी महाराज और मंदिर श्रीराधाकृष्ण के संयुक्त तत्वावधान में यह दूसरा होली मिलन समारोह है। गत वर्ष यह आय़ोजन लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में हुआ था। खास बात यह है कि मंदिर के पिछला हिस्से यानी धर्मशाला में बीते डेढ़ वर्ष से पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था जो अपनी निर्धारित समय सीमा में यह तैयार हो गया। लिहाजा होली मिलन समारोह के बहाने मंदिर के नए बहुउद्देश्शीय परिसर को देखने की चाह भी लोगो में थी। ऐसे में अरसे बाद यह ऐसा आयोजन रहा जिसमें समाज इतनी बड़ी संख्या में एकत्र हुआ।
भूतल पर बने हॉल में समारोह का शुभारंभ बुजुर्गों के सम्मान से हुआ। इस बार चार बुजुर्गों दयालबाग निवासी श्री प्रेमचंदजी शिवहरे, ट्रांसयमुना निवासी श्री गोपाल प्रसादजी शिवहरे, बालूगंज निवासी श्रीमती सुखदेवीजी और नाई की मंडी निवासी श्रीमती महादेवीजी को मंचासीन कर सम्मानित किया गया। मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता के साथ दोनों कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वृद्धजनों को दुशाला ओढ़ाकर, श्रीफल एव स्मृति पत्र प्रदान किए। वहीं शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे, संयोजक श्री अमित शिवहरे एवं पदाधिकारी श्री अंकुर शिवहरे एवं हर्षुल शिवहरे (लक्की) ने उन्हें भगवान सहस्त्रबाहु की तस्वीर भेंट की।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सुंदरकांड के सुर-साधक श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई (कोषाध्यक्ष मंदिर श्री राधाकृष्ण) के भजनों से हुआ। मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों के बाद नृत्य मंडली ने फूलों की होली प्रस्तुत की। ऐसा समा बंधा कि लोग भगवान कृष्ण के स्वरूप के साथ गोपी बनकर होली खेलने लगे। हॉल में जमकर फूलों की बरसात हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रथम तल पर बने हॉल में लोगों ने पानी की टिकिया, दही-बड़े और भोजन का आनंद लिया।
इससे पूर्व समारोह में आगंतुकों का स्वागत ठंडाई से किया गया, लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कुशल संचालन कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने किया। गेट पर आगंतुकों का रजिस्ट्रेशन दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा) और शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे ने किया।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के सचिव श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे एवं श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता, सह-उपाध्यक्ष श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री महेश शिवहरे, श्री विजय पवैया, श्री प्रमोद शिवहरे समेत संपूर्ण कार्यकारिणी मौजूद रही।
मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, सहसचिव श्री धीरज शिवहरे, श्री अखिलेश शिवहरे, श्री अजय शिवहरे, श्री संजय शिवहरे, श्री रमन शिवहरे तथा अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रजप्रांत संगठन मंत्री श्री केके शिवहरे, वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, श्री रामगोपाल शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोदचंद्र गुप्ता एडवोकेट, मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री श्रीरंजन शिवहरे, श्री मुकेश शिवहरे, रवि शिवहरे (सिकंदरा), श्री वीरेंद्र शिवहरे एडवोकेट, श्री प्रदीप शिवहरे, श्री योगेश शिवहरे (भुल्लन भाई), श्री आलोक शिवहरे समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज महिला समिति की संरक्षक श्रीमती मालती देवी शिवहरे, अध्यक्ष उपासना शिवहरे, श्रीमती मंजू शिवहरे, श्रीमती नीरज शिवहरे एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहीं।
Leave feedback about this