November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

अंजनिपुत्र के जयकारों से गूंज उठा दाऊजी मंदिर

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज शुक्रवार को अंजनिपुत्र के जयकारों से गूंज उठा।  समाज ने अपनी इस धरोहर के सबसे प्राचीन देव और रक्षक हनुमानजी के मनोहारी श्रंगार का लाभ प्राप्त किए। भक्तों ने सुंदरकांड के पाठ के साथ हवन-पूजन किया, जिसके उपरांत महाआरती की गई। महाप्रसाद के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 
अवसर था हनुमान जन्मोत्सव का। इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर बने दो विशेष योग बने, चैत्र पूर्णिमा को गजकेसरी योग व चित्रा नक्षत्र में हनुमान जन्मोत्सव। ऐसे में शिवहरे बंधुओं ने समाज की समृद्धि की कामना के साथ भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। यूं तो हनुमानजी ने भक्तों के लिए विशेष श्रृंगार धारण किया था, फिर भी भक्तों ने सिंदूर चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाम पांच बजे मंदिर के पुरोहित श्री महेश पंडितजी द्वारा सुंदरकांड के पाठ के साथ हवन-पूजन कराया गया, जिसके बाद भंडारे वितरित किया गया जो देर रात तक चला। 
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की देखरेख में वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), धर्मेंद्र राज शिवहरे (प्रदेश कोषाध्यक्ष, भारतीय जायसवाल कलचुरी सर्ववर्गीय महासभा), प्रमोद शिवहरे, आलोक शिवहरे, सुनील शिवहरे, लकी शिवहरे, सक्षम शिवहरे आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video