November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सात फेरों और नौ वचनों का आदर्श सामूहिक विवाह

शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
यह अग्नि के सात फेरों और नौ वचनों की शादी थी। सात वचन सात फेरों के साथ लिए गए, आठवां वचन साफ-सफाई रखने का और नौंवा वचन मतदान करने का। इंदौर में कलचुरी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 21 नवयुगलों ने जब शादी के दो नए वचन लिए, तो पांडाल में मौजूद समाजबंधुओं ने भी स्वच्छता औऱ मतदान के समाजिक संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। 
मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा की ओर से बीती 21 अप्रैल को रॉयल आर्केड मैरिज गार्डन में हुए इस सामूहिक विवाह समारोह ने अन्य समाजों के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत किया। समारोह में 5 हजार से अधिक समाजबंधु उपस्थित रहे। गायत्री परिवार के रीति-रिवाज अनुसार हुए विवाह में नवयुगल ने सुख-दु:ख में साथ रहने के सात वचनों के साथ आठवां वचन अपने घर व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने का लिया तो पांडाल तालियों से गूंज उठा। इसके बाद नवयुगलों ने मतदान करने का नौंवा वचन लेकर समाजबंधुओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया। इससे पहले वरपक्ष की ओर से सामूहिक चल समारोह भी निकाला गया।
मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर से दीपक जायसवाल, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पंकज संघवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं समाजसेवी अर्चना जायसवाल उपस्थित रहे। समिति एवं दानदाताओं के सहयोग से नवयुगलों को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में समाजबंधुओं को अपने बच्चों का विवाह सामूहिक विवाह में ही करने की प्रेरणा दी, ताकि अलग-अलग आयोजनों में होने वाले खर्च पर अंकुश लगे। समारोह में सूरज जायसवाल की अध्यक्षता में समाज की नवगठित जिला इकाई को शपथ दिलवाई गई। 
महासभा के विजयकांत जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, विनोद वर्मा, सुभाष जायसवाल, गौरव जायसवाल, अभिषेक चौकसे, सूरज जायसवाल, युवा एवं महिला महासभा की माधुरी जायसवाल और आरती जायसवाल ने व्यवस्थाएं संभालीं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video