शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
किसी भी विषय के हर सवाल का जवाब उसकी किताब में है. इन किताबों को ध्यान से पढ़िये तो सही। कोई कोचिंग-ट्यूशन कभी सेल्फ स्टडी का मुकाबला नहीं कर सकती, बशर्ते यह रेगुलर रहे । साथ ही स्टूडेंट भी प्रेरित और उत्साहित रहे, ताकि विषय में अंदर घुसने के साथ उसकी बढ़ती जटिलताओं को भी समझ सके। पढ़ाई को लेकर अपने ऐसे ही नजरिये, अनुशासन, नियमितता, मेहनत और प्रतिबद्धता के बल पर पालोमी गुप्ता (शिवहरे) ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंकों के साथ शानदार सफलता हासिल की है।
नोएडा के मयूर स्कूल की छात्रा पालोमी गुप्ता ने इतिहास और राजनीति शास्त्र में शत-प्रतिशत यानी 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। मनोविज्ञान और इंग्लिश में 97-97 अंक मिले हैं। पालोमी के रिजल्ट से परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं लेकिन खुद पालोमी को टॉप-10 में नहीं आ पाने का अफसोस है। मूल रूप से आगरा में ट्रांस यमुना निवासी व्यवसायी (ठेकेदार) अश्वनी गुप्ता (शिवहरे) और श्रीमती प्रीती गुप्ता की पुत्री पालोमी अब दिल्ली यूनीवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में बीए ऑनर्स करेगी। उसका इरादा आईएएस अधिकारी बनने या फिर इंटरनेशनल रिलेशन्स की विशेषज्ञता हासिल कर देश के लिए काम करने का है।
पालोमी ने आगरा के प्रिल्युड स्कूल से हाईस्कूल किया था जिसमें उसने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। दो वर्ष पहले अश्वनी गुप्ता परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए तो यहां पालोमी का दाखिला मयूर स्कूल में कराया जो कि अजमेर के विख्यात मेयो कालेज की ब्रांच है। पालोमी एक अच्छी वक्ता (डिबेटर) भी हैं। वह कई वाद-विवाद स्पर्धाओं में अवार्ड़ जीत चुकी हैं। पिछले वर्ष वाराणसी में हुए एक अखिल भारतीय धर्म सम्मेलन एवं महायज्ञ में पालोमी ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रभावी भाषण दिया था, जिसे वहां मौजूद जाने-माने हिंदू धर्मगुरुओं ने काफी सराहा था।
पालोमी अपने भाई काश गुप्ता को आदर्श मानती हैं। लॉ (एलएलबी) कर चुके काश का अब लंदन के प्रसिद्ध किंग्स कालेज में ल़ॉ मास्टर्स (एलएलएम) में एडमिशन लिया है। किंग्स कालेज को लंदन का तीसरे नंबर का कालेज माना जाता है और दुनिया के टॉप-25 शिक्षण संस्थानों में उसका नाम आता है।
Leave feedback about this