February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

स्व. श्री विजय शिवहरे की उठावनी 24 मई को शाम 4 बजे

शोक संदेश
हमारे प्रिय श्री विजय शिवहरे (पुत्र स्व. राजेंद्र बाबू शिवहरे निवासी 13/98-हलका मदन, नाई की मंडी, आगरा) का निधन बुधवार 22 मई, 2019 को हो गया है। उठावनी आज शुक्रवार 24 मई को सांय 4 से 5 बजे के बीच सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज में होगी। 
शोकाकुल
श्रीमती राजरानी शिवहरे (मां), श्रीमती लवली शिवहरे (पत्नी), अजय शिवहरे (भाई), बिजेंद्र शिवहरे (चाचा), बॉबी शिवहरे, प्रशांत शिवहरे, विशाल शिवहरे (चचेरे भाई),  अनुराग, वंश (पुत्रगण), प्रतीक शिवहरे, विदित शिवहरे (भतीजा)। 
निवासः  
डी-372 कालिंदी विहार, रामबाग 
 

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा। 
आगरा में रामबाग स्थित कालिंदी विहार निवासी श्री विजय शिवहरे पुत्र स्व. राजेंद्र बाबू शिवहरे का बुधवार को निधन हो गया।  जयपुर के एसएमएस अस्पताल में सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शवयात्रा उनके निवास डी-372 कालिंदी विहार, रामबाग से दोपहर 3 बजे ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी। 
मूल रूप से 13/98-हलका मदन, नाई की मंडी निवासी 46 वर्षीय श्री विजय शिवहरे लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। बीते गुरुवार को उन्हें सिकंदरा स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हे लीवर सोरायसिस की बीमारी थी। मंगलवार शाम को चिकित्सकों की सलाह पर उनके बड़े भाई श्री अजय शिवहरे उन्हें लेकर जयपुर रवाना हुए, जहां एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान विजय का निधन हो गया। 

श्री विजय शिवहरे बहुत मेहनती और कर्मठ युवा थे। तमाम संघर्षो और तंगी से जूझते हुए उन्होंने कालिंदी विहार में सौदान सिंह इंटर कालेज के पास अपना घर बनाया था और करीब बारह वर्ष से परिवार के साथ वहीं रह रहे थे। श्री विजय शिवहरे अपने पीछे मां श्रीमती राजराजी शिवहरे, पत्नी श्रीमती लवली शिवहरे के अलावा दो युवा पुत्रों अनुराग शिवहरे (18 वर्ष) और वंश शिवहरे (17 वर्ष) को बिलखता छोड़ गए हैं। 

क्या होता है लीवर सोरायसिस

शरीर में लीवर की संरचना शरीर में बिना हड्डी के मांस के लोथड़े के रूप में होती है। लीवर सोरायसिस में लीवर का क्षरण होने लगता है। बाद में लीवर बर्फ के टुकड़े की तरह पिघलने लगता है और गुदा के रास्ते खून का रिसाव शुरू हो जाता है। यह मरीज की अंतिम स्टेज होती है। यह बीमारी यूं तो किसी भी अन्य वजह से हो सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में शराब के अत्यधिक सेवन से इस बीमारी के होने की संभावना अधिक रहती है। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    नाई की मंडी के मुकेश शिवहरे का निधन..अंतिम संस्कार