February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नए आसमान पर रवि की निहारिका…चुनी गईं मिसेज एशिया यूनीवर्स

शिवहरे वाणी नेटवर्क
जबलपुर। 
मध्य प्रदेश के छोटे से शहर गोंदिया की बेटी और जबलपुर की बहू श्रीमती निहारिका चौकसे ने डिवालिशियस मिसेज एशिया यूनिवर्स 2019 का ताज जीता है। साधारण परिवार निहारिका चौकसे की इस कामयाबी ने फिर साबित किया कि सपनों की सार्थकता उनको सच करने में होती है। निहारिका ने अपनी खूबसूरती के साथ मानसिक क्षमता के बल पर एक बड़े मंच पर अपने उस सपने को पूरा कर दिखाया जो अब उसके पति रवि चौकसे का भी सपना बन चुका था। 
श्रीमती निहारिका चौकसे ने बीती 26 मई को नई दिल्ली के ग्रीन पॉम रिसोर्ट में हुई डिवालिशियस मिसेज इंडिया यूनीवर्स कांटेस्ट में मिसेज एशिया यूनीवर्स 2019 का खिताब जीता है। अब वह अक्टूबर में होने वाले मिसेज यूनीवर्स स्पर्धा में एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

ADMIN
इस स्पर्धा में देशभर से 1000 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था। विभिन्न राउंड के बाद ग्रांड फिनाले के लिए केवल 30  महिलाएं चुनी गईं। ग्रांड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने जजेज के रूप में उपस्थित मशहूर अभिनेत्री अर्शी खान, टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अम्मा जी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सोमा राठौड़, रेखा गौर और गत विजेता रश्मि सचदेवा के समक्ष विभिन्न राउंड में अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया। अंतिम राउंड सवाल-जवाब का था  जिसमें जजेज ने प्रतिभागियों से भारतीय संस्कृति से लेकर घर-परिवार, देश दुनिया के तमाम महिला मुद्दों पर सवाल किए। निहारिका ने अपनी सोच, अभिरुचि और दृष्टिकोण की छाप जजेज पर छोड़ी और उन्हें विजेता चुन लिया गया।। 
गोंदिया में शुरुआती शिक्षा के बाद नागपुर से साइंस ग्रेजुएट निहारिका चौकसे को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था। लेकिन, उन्होनें कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया और पढ़ाई के बाद गोंदिया के ही पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में प्रशासिका के रूप में ज्वाइन कर लिया। 2018 में उनका विवाह जबलपुर के रवि चौकसे से हुआ जो मुंबई में कारोबार करते हैं। शादी के निहारिका अपने पति के साथ मुंबई चली गईं  जो उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। रवि ने निहारिका को मॉडलिंग का सपना साकार करने के लिए प्रेरित किया।  

ADMIN
निहारिका ने बहुत मेहनत की, नियमित एक्सरसाइज से अपना वजन कम किया, अपने एक्सप्रेशन्स और लैग्वेज को इम्प्रूव किया। इसके बाद उन्होंने सौंदर्य स्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने जबलपुर में आयोजित मिसेज जबलपुर 2018 में भाग लिया, जिसमें उन्हें मिसेज ब्यूटी विथ ब्रेन का टाइटल मिला। फरवरी 2019 में उन्होंने जबलपुर में आयोजित मिसेस कौर एंड सिंह में हिस्सा लिया। इसमें फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता। इसी दौरान फेसबुक पर जब डिवालिशियस मिसेज इंडिया कॉम्पीटिशन का एड देखा। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। दिल्ली जाने में असमर्थ होने पर मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रा.लि.कंपनी के सीईओ नरेश मदान ने ऑनलाइन वीडियो ऑडिशन लिया। और अंततः मिसेज एशिया यूनिवर्स का टाइटल जीतने में कामयाब रहीं। निहारिका चौकसे अपनी सफलता का श्रेय अपने पति रवि चौकसे को देती हैं। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    हर रोज तिरंगा फहराया जाना जरूरी नहीं…चौकसे की याचिका

    समाचार

    हर रोज तिरंगा फहराया जाना जरूरी नहीं…चौकसे की याचिका

    समाचार

    हर रोज तिरंगा फहराया जाना जरूरी नहीं…चौकसे की याचिका

    समाचार

    धर्म..आस्था और उल्लास के रंग में सराबोर हुआ जबलपुर…समाज