शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
एक ओर भारतीय समाज निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है, तो दूसरी तरफ आय वितरण की असमानता और वर्ग-भेद एक गंभीर चिंता का कारण बन गए हैं। लेकिन, तसल्ली की बात है कि नई पीढ़ी अपनी प्रतिभा और सोच के बल पर इस वर्ग-भेद को पाटने का काम कर रही है। इस लिहाज से कलचुरी समाज अन्य समाजों के समक्ष एक मिसाल कायम कर रहा है। बीते दिनों भोपाल में हुए कलचुरी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आए प्रतिभागियों ने आय-वर्ग और आर्थिक पृष्ठभूमिक की अनदेखी कर योग्यता और व्यक्तित्व को प्राथमिकता दी।
मजे की बात यह है कि खासतौर से निम्न-मध्यम और निम्न आर्थिक वर्ग के परिवारों के लिए आयोजित इस परिचय सम्मेलन में सभी आयवर्ग के परिवारों ने हिस्सा लिया और डाक्टर, इंजीनियर से लेकर सामान्य कामगार तक इसमें शामिल हुए। एक और अच्छी बात यह रही कि इस भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन पूरी तरह महिलाओं ने किया। राष्ट्रीय कलचुरी महिला मंडल भोपाल को इस आयोजन में समाज का पूरा सहयोग मिला।
भोपाल के नंदन गार्डन में बीती एक जून को आयोजित इस परिचय सम्मेलन में उपस्थित समाज के विशिष्टजनों ने कार्यक्रम की एकमात्र आयोजक एवं संयोजक सुश्री किरण चौकसे की भूरि-भूरि प्रशंसा की जिनके समर्पित प्रयासों से यह परिचय सम्मेलन संभव हो सका। सम्मेलन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से समाज के लगभग दो हजार लोगो ने उपस्थिति रही। दो सौ से अधिक युवक-युवतियों ने अपने परिचय दिए और सौ से अधिक पालकों ने अपने बेटे-बेटियों का परिचय मंच से दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन के दौरान सुश्री किरण चौकसे ने संगठन की रूपरेखा और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओ के उत्थान के कार्यक्रम चलाते रहने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का लाभ संपूर्ण समाज को मिलता है। उन्होंने इस मौके पर जायसवाल उत्थान पत्रिका का विमोचन भी किया जिसमें इस सम्मेलन में भाग लेने वाले युवक युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं। यह पत्रिका कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को निःशुल्क वितरित की गई। श्रीमती जायसवाल ने अगले माह भोपाल में समाज का एक वृहद सम्मेलन आयोजित करने की बात कही।
आयोजन में नंदकिशोर मालवीय एवम् श्रीमती माया मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने अपना नंदन पैलेस गार्डन इस कार्यक्रम के लिए निःशुल्क दिया और साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की। प्रमुख समाजसेवी श्री किशोर राय एवम् श्रीमती मनीषा राय की सक्रिय भूमिका ने कार्यक्रम को सफलता को सुनिश्चित किया।
भारतीय कलचुरी जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा क राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय, महासचिव श्रीमती आशा राय, श्रीमती स्नेहा राय, श्रीमती डॉली मालवीय, श्रीमती अंजू राजाभोज, श्रीमती रितु भमौरे, श्रीमती संगीता चौकसे के अलावा सर्वश्री राकेश जायसवाल, कौशल राय, अवधेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, वीके जायसवाल, विनोद शिवहरे, अरविंद राय, जुगल किशोर राय, राजाराम शिवहरे, शंकरलाल राय, मनीष राय, विपिन चौकसे , प्रकाश चौकसे, वीरसिंग राय, प्रदीप राय, डॉ विजोरिया सहित समाज के कई प्रतिष्ठितजनों की उपस्थिति ने सम्मेलन को गरिमा प्रदान की। श्री किशोर राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Leave feedback about this