August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ये पेड़ हैं भगवान..पौधे हैं प्रसाद

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल। 
बीती 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू हुई कलचुरी सेना की मुहीम का आज समापन हो गया। कलचुरी सेना ने वृक्षारोपण सप्ताह के तहत फलदार, छायादार और औषधीय गुणों वाले पेड़ों की 450 पौध लोगों तक पहुंचाई। ओल्ड सुभाषनगर स्थित श्री शक्ति मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में एक पौध निःशुल्क प्रदान की गई, इस उम्मीद के साथ कि वे इन पौधों को पुष्पित-पल्लवित कर ईश्वर के बनाई इस दुनिया को सुरक्षित और संरक्षित रखने के अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। 
बता दें कि बीती 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल में कलचुरी सेना ने वृक्षारोपण सप्ताह की यह अनूठी पहल की थी। भोपाल के ओल्ड सुभानगर स्थित श्री शक्ति मंदिर में  वृक्षों को ईश्वर का अवतार मानकर विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना की गई। इसके बाद  वहां आने वाले श्रद्धालुओं को अशोक पीपल, नीमल, केला, तुलसी कदम्ब समेत 151 पौधे मंत्रोच्चार के साथ सौंपे गए। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प भी दिलाया गया। 
कलचुरी सेना के वैभव वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण सप्ताह के तहत पूरे एक सप्ताह तक श्री शक्ति मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी इच्छा के अनुसार पौधा वितरित किया गया। इसके लिए करीब 300 पौधे मंदिर में रखे गए थे जो प्रतिदिन श्रद्धालुओं को वितरित किए गए। श्रद्धालु अपनी इच्छा से इन पौधों को मांग कर ले गए और अपने परिसर में उन्हें स्थापित किया। 
कलचुरी सेना के श्री कौशल राय ने बताया कि संगठन ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने अभियानों के चलते भोपाल में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वृक्षारोपण सप्ताह के आयोजन में श्री अमित मालवीय आरटीओ के साथ ही नवीन बारकिया एवं कलुचीर सेना की महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजूश्री बारकिया का भी विशेष योगदान रहा। 
आयोजन में अमित हिराने, वीर सिंह राय, संजय चौकसे, डॉली मालवीय, प्रमोद राय, लक्ष्मीनारायण चौकसे, जीतू राय, गौरीशंकर चौकसे, अखिलेश सूर्यवंशी, रूपसिंह जायसवाल, संतोष राय, राजकुमार राय, राहुल राय, धर्मेंद्र धुवारे, पवन राय, कार्तिक मालवीय आदि का सहयोग रहा। 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    रोली शिवहरे ने उड़ा रखी है कई नेताओं की

    समाचार

    नई पीढ़ी…नई सोच…नई उम्मीद..भोपाल में परिचय सम्मेलन

    खबरे जरा हटके

    इस अनूठे मिशन में चूक गई कलचुरी सेना..श्रेय ले

    समाचार

    कथा और महायज्ञ का हिसाब..आय से ज्यादा खर्चा, ऊपर