November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

वन मैन शो है आयुष शिवहरे का पहला म्यूजिक एल्बम…डिजिटल प्लेटफार्म पर मची धूम

शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुरैना।
कॉमर्स के छात्र आयुष शिवहरे ने महज 17 साल की उम्र में संगीत के सुर, लय और ताल पर भी अपना हिसाब-किताब मजबूत कर रखा है। डिजिटल प्लेटफार्म पर हाल ही में पहली बार लांच हुए उनके म्यूजिक एल्बम वीडियो 'हंसी' की कामयाबी इस बात की तस्दीक करती है। लोगों का यह जानकर चकित होना लाजिमी है कि कम उम्र के एक लड़के ने इस एल्बम का हिंदी-पंजाबी मिक्स सांग खुद ही लिखा है, कंपोज किया और खुद ही गाया भी है। इससे भी मजेदार बात यह है कि गाने के म्यूजिक में जिन साजों का इस्तेमाल हुआ है, वे साज भी स्वयं आय़ुष शिवहरे ने ही बजाए हैं। दिल्ली की प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी अर्बन देशी रिकार्ड ने यह गाना अपने प्लेटफार्म पर लांच किया है। 

admin
शिवहरे वाणी से बातचीत में आयुष शिवहरे ने बताया कि यह पूरा गाना उन्होंने अपने स्टूडियो में आधुनिक टैक्नीक से तैयार किया है। गाने के लिए हर साज जैसे जैसे गिटार, ड्रम, प्यानो आदि को उन्होंने खुद बजाते हुए अलग-अलग रिकार्ड किया और फिर इन सबका आडियो सिंक्रोनाइज करते हुए एडिट कर लिया। वीडियो में वह खुद दिखाई दे रहे हैं, शूटिंग मुरैना और ग्वालियर में हुई है। गाने को टिंकू ठाकुर ने प्रोड्यूस किया है और कपिल यादव ने डायरेक्ट किया है। आयुष चंबल अंचल के पहले ऐसे गायक हैं जिनका एल्बम वीडियो दुनिया के सामने आया है। आयुष का एल्बम सांग ट्यूब पर हंसी नाम से सर्च करके देखा जा सकता है। 
दिल्ली से वेस्टर्न म्यूजिक की ट्रेनिंग ले चुके आयुष की कोशिश है कि अब वह पूरा एल्बम तैयार करेंगे जिसमें इस तरह के गानों की सीरीज होगी। इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल पूरा ध्यान पढ़ाई पर है और वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। आयुष की एल्बम को देशभर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं जिससे घर के सभी सदस्य खुश हैं। छोटी बहन सुहानी शिवहरे खासतौर पर भैय्या की कामयाबी से प्रेरित नजर आती है। 
आयुष शिवहरे ने दस साल की उम्र में ही सुरों की पहचान शुरू कर दी थी। वह धुनें पकड़ता था, सुर में गाता था, और तो और, अलग-अलग वाद्ययंत्रों पर अपनी उंगलियां भी बखूबी चला लेता था। परिवार ने संगीत की ओर उसके रुझान और प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया और उसे संगीत की शिक्षा के लिए दिल्ली भेज दिया। दिल्ली में आयुष ने वेस्टर्न म्यूजिक की ट्रेनिंग ली है। दो साल पहले आयुष को उसकी संगीत प्रतिभा के चलते 'चंबल रत्न' अवार्ड से नवाजा गया था। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video